मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने मई के महीने में धूमधाम से सगाई की. अब ये कपल ही जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी की तैयारियों से पहले हाल ही में दोनों अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के दर्शन करने पहुंचे. तस्वीरें देखें परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को शनिवार को स्वर्ण मंदिर में प्रार्थना करते देखा गया.
परिणीति चोपड़ा और उनके मंगेतर राघव चड्ढा ने शनिवार सुबह अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का दौरा किया. दोनों ने व्हाइट कलर में ट्विनिंग की थी, दोनों मंदिर परिसर में हाथ जोड़ते हुए नजर आए. दोनों ने मई में सगाई कर की थी, और फिलहाल इस साल अपनी शादी की तैयारी कर रहे हैं. राघव और परिणीति ने 13 मई को नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में अपने करीबी परिवार के सदस्यों और कई हाई-प्रोफाइल मेहमानों की मौजूदगी में एक-दूसरे को रिंग पहनाई थी. प्रियंका चोपड़ा भी परि की रिंग सेरेमनी के लिए दिल्ली पहुंची थीं, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पी चिदंबरम और कई अन्य लोग भी शामिल थे.
इस जोड़े को हाल ही में शादी के लिए उदयपुर में डेस्टिनेशन सर्च करते हुए स्पॉट किया गया था. ऐसा लग रहा है कि परि भी अपनी सिस्टर प्रियंका के नक्शे कदम पर चलते हुए राजस्थान डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग कर रही हैं. फिल्मों की बात करें तो परिणीति अपकमिंग फिल्म 'चमकीला' में दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगी. जिसे इम्तियाज अली डायरेक्ट करेंगे.