मुंबई: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जल्द ही पॉलिटिशियन राघव चड्ढा से शादी करेंगी. वह अगले हफ्ते उदयपुर में आम आदमी पार्टी (आप) सांसद राघव चड्ढा से शादी करने वाली हैं. शादी से पहले उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर राघव के नाम के पहले अक्षर वाली टोपी पहने देखा गया था. शादी से पहले एक्ट्रेस अपनी फिल्म 'मिशन रानीगंज' का काम निपटा रही हैं. एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर 'R' लिखी कैप पहने हुए देखा गया.
16 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें परिणीति चोपड़ा गुस्से में नजर आ रही थीं. अब हाल ही में एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां वह हैप्पी मूड में नजर आ रही हैं, एयरपोर्ट लुक के लिए परी ने एक सफेद शर्ट और उसके ऊपर एक हल्के नीले रंग की टी-शर्ट पहने हुए देखा गया था. साथ ब्लू जींस और व्हाईट स्नीकर्स के साथ उनका लुक परफेक्ट लग रहा था. लेकिन जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह परिणीति की ब्लैक कैप थी जिस पर 'R' लिखा हुआ था. जिसे राघव के नाम के फर्स्ट लेटर से जोड़ा जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कपल 24 सितंबर को शादी करेगा, जबकि शादी से पहले फंक्शन एक दिन पहले शुरु हो जाएगा. जो कि उदयपुर के लीला पैलेस में होंगे, शादी का वैन्यू ताज झील होगा. शादी का फंक्शन 23 सितंबर को सुबह 10 बजे परिणीति के चूड़ा समारोह के साथ शुरू होगा, इसके बाद 12-4 बजे तक वेलकम लंच होगा. शाम 7 बजे से रात भर सब पार्टी करेंगे जिसकी थीम है 'चलो 90 के दशक की तरह पार्टी करें'. 24 सितंबर को शादी होगी, शादी के बाद यह कपल 30 सितंबर को चंडीगढ़ में एक वेडिंग रिसेप्शन ऑर्गेनाइज करेगा.