मुंबई : खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने बीती 25 सितंबर को आम आदमी पार्टी के खास नेता राघव चड्ढा से शादी कर अपना घर बसा लिया था. शादी के बाद परिणीति चोपड़ा ने बॉलीवुड का दामन नहीं छोड़ा है और शादी के बाद उन्हें अक्षय कुमार स्टारर फिल्म मिशन रानीगंज में देखा गया था. हालांकि इस फिल्म की शूटिंग एक्ट्रेस अपनी शादी से पहले पूरी कर चुकी थीं. अब परिणीति डायरेक्टर इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'चमकीला' से चर्चा में हैं. इस फिल्म में परिणीति पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला का वाइफ अमरजोत सिंह चमकीला के किरदार में होंगी.
अब परिणीति चोपड़ा ने अपनी इस फिल्म से जुड़े एक्सपीरियंस अपने फैंस संग शेयर किए हैं. परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर कर परिणीति ने अपने फैंस को चौंकाने वाली बातें बताई हैं.
फिल्म के लिए बढ़ाया 15 किलो वजन
परिणीति ने अपने इस पोस्ट को शेयर कर लिखा है, 'मैंने इस साल रहमान सर के स्टूडियो में गाने के लिए 6 महीने बिताए हैं और अब ज्यादा से ज्यादा जंक फूड गाने गई, ताकि मैं चमकीला के लिए 15 किलो वजन बढ़ा सकूं, यह फिल्म जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है'.
अब ऐसे मेंटेन कर हीं वेट
परिणीति ने आगे लिखा है, म्यूजिक और फूड, जो मेरा रूटीन था, अब फिल्म बन चुकी है और अब जिम में मैं अपनी फिटनेस को दोबारा वैसा कर रही हूं, अमरजोत की तरह नहीं, वो बहुत हार्ड था, लेकिन इम्तियाज सर आपके और इस रोल के लिए सबकुछ करने को तैयार, अभी शेप में आना बाकी है और लगे रहो'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
चमकीला के बारे में
बता दें, फिल्म चमकीला की कहानी है उन दो पंजाबी स्टार सिंगर अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमजोत कौर की, जिन्हें उनके बैंड के दो मेंबर के साथ 1988 में एक स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान गोली मार दी गई थी. उस वक्त अमर सिंह चमकीला महज 27 साल के थे और देशभर में पॉपुलर थे. यह फिल्म बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.