हैदराबाद : खूबसूरत कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने शादी के बाद अपनी पहली दिवाली साथ में खुलकर सेलिब्रेट की. परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी के बाद पहली दिवाली ससुराल दिल्ली में मनाई है. परिणीति ने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर आकर पहले ही बता दिया था कि उन्होंने दिवाली की तैयारी शुरू कर ली है और वह अपने ससुराल में अपनी पहली दिवाली मनाएंगी. अब दिवाली (12 नवंबर) की रात परिणीति ने कैसे अपने राजनेता हसबैंड राघव चड्ढा संग दिवाली सेलिब्रेट की, इसकी तस्वीरें सामने आ गई हैं. परिणीती चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर अभी थोड़ी देर पहले ही दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं.
क्या खूब लग रहा कपल
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपने पहली दिवाली सेलिब्रेशन पर बेहद शानदार लुक में नजर आए. कपल ने दिवाली जैसे बडे़ त्योहार के लिए मैचिंग कॉस्ट्यूम तैयार करवाया. परिणीति चोपड़ा और राघव ने दिवाली के लिए फेस्टिव कलर को ही चुना. परिणीति चोपड़ा ने दिवाली सेलिब्रेशन के लिए सीक्वेंस का मर्जेंंटा कलर का खूबसूरत लहंगा कैरी किया. वहीं, राघव को दिवाली की रात ब्लैक रंग के कुर्ता-पायजामा में डैशिंग लुक में देखा गया.
मेरा घर......... परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा ने दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर लिखा है, मेरा घर...यानि वह राघव चड्ढा को अपना सबकुछ मान बैठी हैं. अब परिणीति तो अपने सैयांजी से कई उम्मीदें हैं. बता दें, कपल ने 24 सितंबर 2023 को राजस्थान के झीलों के शहर उदयपुर के शाही किले उदयाविलास में शादी रचाई थी. इस शादी में परिजनों के साथ-साथ खास मेहमानों को देखा गया था. शादी के बाद परिणीति चोपड़ा ससुराल दिल्ली के लिए रवाना हुई थीं.