ETV Bharat / entertainment

पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' की रिलीज डेट आउट, जानें किस दिन देगी थिएटर्स में दस्तक - मैं अटल हूं रिलीज की तारीख

Main Atal Hoon Release Date: दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित फिल्म 'मैं अटल हूं' की रिलीज डेट सामने आ गई है. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी. फिल्म में पंकज त्रिपाठी अहम भूमिका में नजर आएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2023, 11:29 AM IST

Updated : Nov 28, 2023, 12:34 PM IST

मुंबई: पंकज त्रिपाठी की आने वाली फिल्म 'मैं अटल हूं', जो दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित है, की रिलीज डेट सामने आई है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इसका निर्देशन जहां रवि जाधव ने किया है वहीं, ऋषि विरमानी ने को-राइटिंग की है.

मीडिया रिपोर्ट की मुताबिक, पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'मैं अटल हूं' अगले साल रिलीज होगी. यह फिल्म 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट पर मेकर्स की ओर से कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. यह फिल्म पहले इसी साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी.

भानुशाली स्टूडियोज की आगामी फिल्म 'मैं अटल हूं' की शूटिंग मुंबई, दिल्ली, कानपुर और लखनऊ में की गई है. 45 दिनों में शूट की गई यह फिल्म दर्शकों को अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन और असाधारण राजनीतिक यात्रा से रूबरू कराएगी. बता दें कि लखनऊ शूटिंग शेड्यूल के दौरान फिल्म मेकर्स ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और फिल्म पर विस्तार से चर्चा भी की.

भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियोज प्रोडक्शन, 'मैं अटल हूं' को प्रोड्यूज विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान और कमलेश भानुशाली ने की है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म 25 दिसंबर 2023 में रिलीज होने वाली थी. हालांकि इस पर भी मेकर्स ने अब तक मुहर नहीं लगाई है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: पंकज त्रिपाठी की आने वाली फिल्म 'मैं अटल हूं', जो दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित है, की रिलीज डेट सामने आई है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इसका निर्देशन जहां रवि जाधव ने किया है वहीं, ऋषि विरमानी ने को-राइटिंग की है.

मीडिया रिपोर्ट की मुताबिक, पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'मैं अटल हूं' अगले साल रिलीज होगी. यह फिल्म 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट पर मेकर्स की ओर से कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. यह फिल्म पहले इसी साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी.

भानुशाली स्टूडियोज की आगामी फिल्म 'मैं अटल हूं' की शूटिंग मुंबई, दिल्ली, कानपुर और लखनऊ में की गई है. 45 दिनों में शूट की गई यह फिल्म दर्शकों को अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन और असाधारण राजनीतिक यात्रा से रूबरू कराएगी. बता दें कि लखनऊ शूटिंग शेड्यूल के दौरान फिल्म मेकर्स ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और फिल्म पर विस्तार से चर्चा भी की.

भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियोज प्रोडक्शन, 'मैं अटल हूं' को प्रोड्यूज विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान और कमलेश भानुशाली ने की है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म 25 दिसंबर 2023 में रिलीज होने वाली थी. हालांकि इस पर भी मेकर्स ने अब तक मुहर नहीं लगाई है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 28, 2023, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.