मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बेटी न्यासा वैसे तो लाइमलाइट से दूर रहती है, लेकिन अक्सर अपनी हाजिर जवाबी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं. हाल ही में ऐसा ही कुछ वाकया हुआ जब काजोल ने अपनी बेटी को एक एडवाइस दी तब न्यासा कुछ ऐसा कहा जिससे काजोल खुद ही शॉक में चली गई. दरअसल काजोल ने हाल ही में अपनी बेटी न्यासा को कहा कि वो अपना एटीट्यूड सही करे. तब न्यासा ने अपनी हाजिरजवाबी से सबका दिल जीत लिया.
काजोल ने न्यासा को दी अपना एटीट्यूड सही करने की एडवाइस
न्यासा देवगन काजोल और अजय देवगन की बड़ी बेटी है. काजोल ने हाल ही में अपनी बेटी के साथ हुई बातचीत को सोशल मीडिया पर शेयर किया. काजोल ने कहा कि जब उन्होंने अपनी बेटी से अपना एटीट्यूट चैक करने को कहा कि उन्हें करारा जवाब मिला. उन्होंने लिखा,'मैंने न्यासा को उसके रवैये को लेकर शिकायत की और उसे चेंज करने को कहा, तब उसने मेरी तरफ देखा और कहा- मेरे एटीट्यूड के बारे में शिकायत करनी है तो मुझे जन्म देने वाले माता-पिता से कॉन्टेक्ट करो'. बहुत अच्छा-काजोल ने आखिर में लिखा.
न्यासा का सेंस ऑफ ह्यूमर है शानदार
मां बेटी के बीच हुई इस छोटी सी नोंकझोंक से ऐसा लगता है कि काजोल अपनी बेटी के साथ एक हैल्दी रिलेशन शेयर करती है. क्योंकि वह अक्सर इंस्टाग्राम पर उसके साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में काजोल ने न्यासा के बारे में बात करते हुए बताया था कि मेरी बेटी का सेंस ऑफ ह्यूमर शानदार है. मुझे उसका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत पसंद है. वह ज्यादातर समय मुझे हंसाए रहती है. वह बहुत ही फनी है. काजोल जल्द ही अपनी चचेरी बहन और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साथ कॉफी विद करण 8 में दिखाई देंगी. वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल को पिछली बार नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'लस्ट स्टोरीज 2' में देखा गया था.