ETV Bharat / entertainment

WATCH : कार में एंटर करते वक्त लड़खड़ाए निसा देवगन के कदम, यूजर्स बोले- ये तो नशे में धुत है - निसा देवगन वीडियो

WATCH : अजय देवगन की बेटी निसा देवगन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कार में एंटर करते वक्त गिरने से बचतीं नजर आ रही हैं. अब यूजर्स ने एक बार फिर उन्हें घेर लिया है.

Nysa Devgan
निसा
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 1:19 PM IST

Updated : Aug 17, 2023, 1:29 PM IST

हैदराबाद : सोशल मीडिया पर एक बार बस किसी स्टार किड का वीडियो आना चाहिए, यूजर्स उस वीडियो का स्टिंग ऑपरेशन कर उस स्टार किड को जमकर ट्रोल करने लग जाते हैं. नेटिजन्स को भी स्टार किड्स को रह-रहकर जलील करने में बड़ा मजा आता है. अब ताजा वीडियो आया है बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन की ग्लैमरस बेटी निसा देवगन का. दरअसल, वीडियो में देखा जा रहा है कि निसा अपनी कार में एंटर करते वक्त थोड़ी लड़खड़ा गईं और उनका पैर स्लिप हो गया है, हालांकि वह गिरी नहीं,

अब जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो नेटिजन्स एकदम हरकत में आ गये और निसा को जमकर ट्रोल करने लगे. निसा को ट्रोल करने का सिलसिला अभी भी जारी है और यूजर्स एक के बाद एक निसा के लिए भद्दे कमेंट्स छोड़ रहे हैं.

वायरल वीडियो मशहूर इंडो-कनाडियन सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों की पार्टी का है, जहां निसा को ग्रीन टॉप और व्हाइट पैंट में देखा जा रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि निसा कार में चढ़ने के लिए अपना पैर उठाती हैं और एकदम से लड़खड़ा जाती है.

यूजर्स ने बताया निसा को पियक्कड़

वहीं, निसा के इस वीडियो पर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है. एक यूजर ने लिखा है, इतनी क्यों पीती हो. दूसरा लिखता है, यह हमेशा पिए हुए रहती हैं. एक और यूजर लिखता है, यह तो नशे में धुत है. अब यूजर्स निसा को ऐसे ही कमेंट्स कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Kajol-Nysa: बेटी निसा के इस काम से खुश है काजोल, बोलीं- 'अगर मैं होती तो मेरा चप्पल निकल चुका होता'

हैदराबाद : सोशल मीडिया पर एक बार बस किसी स्टार किड का वीडियो आना चाहिए, यूजर्स उस वीडियो का स्टिंग ऑपरेशन कर उस स्टार किड को जमकर ट्रोल करने लग जाते हैं. नेटिजन्स को भी स्टार किड्स को रह-रहकर जलील करने में बड़ा मजा आता है. अब ताजा वीडियो आया है बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन की ग्लैमरस बेटी निसा देवगन का. दरअसल, वीडियो में देखा जा रहा है कि निसा अपनी कार में एंटर करते वक्त थोड़ी लड़खड़ा गईं और उनका पैर स्लिप हो गया है, हालांकि वह गिरी नहीं,

अब जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो नेटिजन्स एकदम हरकत में आ गये और निसा को जमकर ट्रोल करने लगे. निसा को ट्रोल करने का सिलसिला अभी भी जारी है और यूजर्स एक के बाद एक निसा के लिए भद्दे कमेंट्स छोड़ रहे हैं.

वायरल वीडियो मशहूर इंडो-कनाडियन सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों की पार्टी का है, जहां निसा को ग्रीन टॉप और व्हाइट पैंट में देखा जा रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि निसा कार में चढ़ने के लिए अपना पैर उठाती हैं और एकदम से लड़खड़ा जाती है.

यूजर्स ने बताया निसा को पियक्कड़

वहीं, निसा के इस वीडियो पर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है. एक यूजर ने लिखा है, इतनी क्यों पीती हो. दूसरा लिखता है, यह हमेशा पिए हुए रहती हैं. एक और यूजर लिखता है, यह तो नशे में धुत है. अब यूजर्स निसा को ऐसे ही कमेंट्स कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Kajol-Nysa: बेटी निसा के इस काम से खुश है काजोल, बोलीं- 'अगर मैं होती तो मेरा चप्पल निकल चुका होता'
Last Updated : Aug 17, 2023, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.