ETV Bharat / entertainment

Nora Fatehi : व्हाइट डीप नेक शरीर से चिपकी ड्रेस में नोरा फतेही की बोल्डनेस ने हिलाया इंटरनेट, बार-बार वीडियो देख रहे फैंस - Nora Fatehi IIFA

Nora Fatehi : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस नोरा फतेही आईफा इवेंट 2023 में शिरकत करने पहुंची हैं. यहां उन्हें बेहद बोल्ड अंदाज में देखा गया है. यहां से नोरा का बोल्ड अंदाज फैंस को होश उड़ा रहा है.

Nora Fatehi
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस नोरा फतेही
author img

By

Published : May 26, 2023, 12:12 PM IST

Updated : May 26, 2023, 12:23 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की 'दिलबर गर्ल' नोरा फतेही की खूबसूरती और उनके कर्वी फिगर के जलवों के चर्चे तो दुनियाभर में हैं. नोरा को चाहनेवालों की कमी नहीं है. नोरा को सोशल मीडिया पर लाखों-करोड़ों फैंस सिर्फ इसलिए फॉलो करते हैं, क्योंकि नोरा अपने फैंस के लिए नई-नई सिजलिंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. नोरा की बोल्ड और हॉट तस्वीरों पर लाखों में लाइक आते हैं. अब नोरा के चर्चा में आने की वजह है आईफा 2023. सलमान खान, अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल संग इवेंट में नोरा फतेही भी शामिल हुई हैं. वहीं, नोरा को यहा व्हाइट रंग की शरीर से चिपकी ड्रेस में खूबसूरत अंदाज में देखा गया है.

यहां, नोरा फतेही ने इवेंट में अभिषेक बच्चन संग एंट्री ली थी. अभिषेक बच्चन भी फुल ऑफ स्टाइलिस्ट लुक में नजर आए. अभिषेत ने व्हाइट पैंट पर ब्लू शर्ट को ऊपर स्काई ब्लू बंद गला ब्लैजर पहना हुआ था. वहीं, इस वीडियो में अभिषेक पर कम और फैंस की नजर नोरा पर ज्यादा गई. नोरा फतेही ने हर बार की तरह इस बार भी अपनी खूबसूरती से फैंस का दिल पल भर में धड़का दिया.

एक्ट्रेस ने ऊपर से लेकर नीचे तक शरीर से चिपकी हुई ड्रेस पहनी हुई थी. इस ड्रेस में नीचे से लेकर ऊपर तक गोल्डन बटन लगे हुए थे. बाहिने हाथ में नोरा ने क्लासिक घड़ी पहनी हुई थी और बालों को खुला लूज फिट किया हुथा.

वहीं, जैसे ही नोरा ने कार से उतरकर जमी पर कदम रखा फैंस के दिल धक-धक करने लगे. नोरा की स्माइल और उस पर उनका यह कतली अंदाज उनके फैंस की जान ले रहा है.

फैंस के कमेंट्स की बात करें तो एक फैन ने नोरा के इस लुक में पर लिखा चलती-फिरती बोल्डनेस और हुस्न परी. एक फैन ने व्हाइट ड्रेस में देख एक्ट्रेस को अप्सरा कह दिया है. अब सोशल मीडिया पर नोरा के जलवों को देखने की होड़ सी मच गई है.

ये भी पढे़ं : Defamation Case: नोरा फतेही द्वारा जैकलीन के खिलाफ दर्ज मानहानि के केस में अगली सुनवाई 22 जुलाई को

मुंबई : बॉलीवुड की 'दिलबर गर्ल' नोरा फतेही की खूबसूरती और उनके कर्वी फिगर के जलवों के चर्चे तो दुनियाभर में हैं. नोरा को चाहनेवालों की कमी नहीं है. नोरा को सोशल मीडिया पर लाखों-करोड़ों फैंस सिर्फ इसलिए फॉलो करते हैं, क्योंकि नोरा अपने फैंस के लिए नई-नई सिजलिंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. नोरा की बोल्ड और हॉट तस्वीरों पर लाखों में लाइक आते हैं. अब नोरा के चर्चा में आने की वजह है आईफा 2023. सलमान खान, अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल संग इवेंट में नोरा फतेही भी शामिल हुई हैं. वहीं, नोरा को यहा व्हाइट रंग की शरीर से चिपकी ड्रेस में खूबसूरत अंदाज में देखा गया है.

यहां, नोरा फतेही ने इवेंट में अभिषेक बच्चन संग एंट्री ली थी. अभिषेक बच्चन भी फुल ऑफ स्टाइलिस्ट लुक में नजर आए. अभिषेत ने व्हाइट पैंट पर ब्लू शर्ट को ऊपर स्काई ब्लू बंद गला ब्लैजर पहना हुआ था. वहीं, इस वीडियो में अभिषेक पर कम और फैंस की नजर नोरा पर ज्यादा गई. नोरा फतेही ने हर बार की तरह इस बार भी अपनी खूबसूरती से फैंस का दिल पल भर में धड़का दिया.

एक्ट्रेस ने ऊपर से लेकर नीचे तक शरीर से चिपकी हुई ड्रेस पहनी हुई थी. इस ड्रेस में नीचे से लेकर ऊपर तक गोल्डन बटन लगे हुए थे. बाहिने हाथ में नोरा ने क्लासिक घड़ी पहनी हुई थी और बालों को खुला लूज फिट किया हुथा.

वहीं, जैसे ही नोरा ने कार से उतरकर जमी पर कदम रखा फैंस के दिल धक-धक करने लगे. नोरा की स्माइल और उस पर उनका यह कतली अंदाज उनके फैंस की जान ले रहा है.

फैंस के कमेंट्स की बात करें तो एक फैन ने नोरा के इस लुक में पर लिखा चलती-फिरती बोल्डनेस और हुस्न परी. एक फैन ने व्हाइट ड्रेस में देख एक्ट्रेस को अप्सरा कह दिया है. अब सोशल मीडिया पर नोरा के जलवों को देखने की होड़ सी मच गई है.

ये भी पढे़ं : Defamation Case: नोरा फतेही द्वारा जैकलीन के खिलाफ दर्ज मानहानि के केस में अगली सुनवाई 22 जुलाई को

Last Updated : May 26, 2023, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.