ETV Bharat / entertainment

प्रियंका चोपड़ा के बर्थडे की रोमांटिक फोटो शेयर कर बोले निक जोनस- Lady in Red, फैंस के नहीं रुक रहे कमेंट्स - Nick Jonas Lady in Red

प्रिंयका चोपड़ा के पति निक जोनस ने ऐसी तस्वीर साझा की है कि फैंस के कमेंट्स रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.

निक जोनस
निक जोनस
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 10:13 AM IST

हैदराबाद : देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के विदेशी पति निक जोनस ने पत्नी की एक खूबसूरत और अनदेखी रोमांटिक तस्वीरें साझा की है. निक यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर कर प्रियंका के फैंस के चेहरे पर खुशी लाने का काम किया है. यह तस्वीर प्रियंका चोपड़ा के बर्थडे (18 जुलाई) की है. इस तस्वीर में निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की केमेस्ट्री देखते ही बन रही है. इससे भी ज्यादा खास बात यह है कि निक ने इस तस्वीर के साथ बेहद खूबसूरत कैप्शन भी जोड़ा है.

कॉजी हुए निक-प्रियंका

निक ने जो तस्वीर साझा की है, उसमें प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस के आगे खड़ी हैं और निक ने अपने ठोड़ी प्रियंका के कंधे पर और हाथ कमर पर रखा हुआ है और वहीं, प्रियंका ने पति निक का बायां हाथ अपने बाएं हाथ से खूबसूरती से पकड़ा हुआ है. प्रियंका के चेहरे पर मीठी मुस्कान है और निक कैमरे की ओर देख रहे हैं.

फैंस के चेहरे पर आई मुस्कान

इस तस्वीर को साझा कर निक ने लिखा है, 'लेडी इन रेड', और इसी के साथ कैप्शन में लाल रंग के हार्ट ईमोजी भी जोड़े हैं. अब जब जैसे-जैसे ये तस्वीर निक-प्रियंका की नजरों में आई, उन्होंने प्यारे-प्यारे कमेंट्स करना शुरू कर दिया.

एक फैन लिखता है, Wow, मेरे पास कोई शब्द नहीं है'. इस खूबसूरत तस्वीर पर अगल फैन लिखता है, आप लोग कहर ढा रहे हो'. वहीं, एक फैन ने लिखा, 'ब्यूटीफुल कपल'.

बता दें, बीती 18 जुलाई को ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था और हाल ही में प्रियंका-निक ने बेटी माल्ती चोपड़ा जोनस के 6 महीने की होने पर जमकर जश्न मनाया था. प्रियंका और माल्ती के बर्थडे की तस्वीरें कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जो फैंस को बहुत पसंद आई थी.

ये भी पढे़ं : प्रियंका चोपड़ा ने बेटी माल्ती का मनाया बर्थडे, पति निक जोनस संग रोमांटिक हुईं एक्ट्रेस

हैदराबाद : देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के विदेशी पति निक जोनस ने पत्नी की एक खूबसूरत और अनदेखी रोमांटिक तस्वीरें साझा की है. निक यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर कर प्रियंका के फैंस के चेहरे पर खुशी लाने का काम किया है. यह तस्वीर प्रियंका चोपड़ा के बर्थडे (18 जुलाई) की है. इस तस्वीर में निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की केमेस्ट्री देखते ही बन रही है. इससे भी ज्यादा खास बात यह है कि निक ने इस तस्वीर के साथ बेहद खूबसूरत कैप्शन भी जोड़ा है.

कॉजी हुए निक-प्रियंका

निक ने जो तस्वीर साझा की है, उसमें प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस के आगे खड़ी हैं और निक ने अपने ठोड़ी प्रियंका के कंधे पर और हाथ कमर पर रखा हुआ है और वहीं, प्रियंका ने पति निक का बायां हाथ अपने बाएं हाथ से खूबसूरती से पकड़ा हुआ है. प्रियंका के चेहरे पर मीठी मुस्कान है और निक कैमरे की ओर देख रहे हैं.

फैंस के चेहरे पर आई मुस्कान

इस तस्वीर को साझा कर निक ने लिखा है, 'लेडी इन रेड', और इसी के साथ कैप्शन में लाल रंग के हार्ट ईमोजी भी जोड़े हैं. अब जब जैसे-जैसे ये तस्वीर निक-प्रियंका की नजरों में आई, उन्होंने प्यारे-प्यारे कमेंट्स करना शुरू कर दिया.

एक फैन लिखता है, Wow, मेरे पास कोई शब्द नहीं है'. इस खूबसूरत तस्वीर पर अगल फैन लिखता है, आप लोग कहर ढा रहे हो'. वहीं, एक फैन ने लिखा, 'ब्यूटीफुल कपल'.

बता दें, बीती 18 जुलाई को ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था और हाल ही में प्रियंका-निक ने बेटी माल्ती चोपड़ा जोनस के 6 महीने की होने पर जमकर जश्न मनाया था. प्रियंका और माल्ती के बर्थडे की तस्वीरें कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जो फैंस को बहुत पसंद आई थी.

ये भी पढे़ं : प्रियंका चोपड़ा ने बेटी माल्ती का मनाया बर्थडे, पति निक जोनस संग रोमांटिक हुईं एक्ट्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.