ETV Bharat / entertainment

पहली बार जुहू में फिल्म 'कुत्ते' के लिए होगा म्यूजिकल कॉन्सर्ट, गुलजार साहब बांधेंगे समां! - फिल्म कुत्ते के म्यूजिक लॉन्च पर म्यूजिकल कॉन्सर्ट

अर्जुन कपूर और तब्बू की अपकमिंग फिल्म 'कुत्ते' इन दिनों चर्चाओं में है. कारण, फिल्म के म्यूजिक लॉन्च के लिए पहली बार जुहू में म्यूजिकल कॉन्सर्ट आयोजित किया जा रहा है. फिल्म 13 जनवरी को बड़े पर्दे पर उतारी जाएगी.

Movie kutte Musical Concert
फिल्म कुत्ते का म्यूजिकल कॉन्सर्ट
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 11:46 AM IST

मुंबईः लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले बनी थ्रिलर फिल्म 'कुत्ते' के म्यूजिक लॉन्च पर म्यूजिकल कॉन्सर्ट का आयोजन (Musical concert at music launch of film Kutte) होने जा रहा है. बालीवुड में ऐसा पहली बार होगा जब किसी फिल्म के म्यूजिक लॉन्चिंग के लिए पसंदीदा पर्यटक स्थल जुहू पर म्यूजिकल कॉन्सर्ट ऑर्गेनाइज (Film Kutte Musical Concert Organized) किया जाएगा. फिल्म का निर्माण लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज द्वारा किया गया है. म्यूजिक गुलशन कुमार और भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज ने तैयार की है.

म्यूजिकल कॉन्सर्ट के दौरान जुहू को लाइट्स, कैंडल्स और फूलों से सजाया जाएगा, ताकि भीड़ के लिए फिल्म की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ जाए. हालांकि, दर्शकों ने पहले ही फिल्म के दो चार्टबस्टर गाने, 'फिर दन ते दन' और 'आवारा कुत्ते' का एक्सपीरियंस कर लिया है, जबकि बाकी गाने म्यूजिकल कॉन्सर्ट में पेश किए जाएंगे.

सूत्रों के मुताबिक, फिल्म 'माचिस' के बाद विशाल भारद्वाज ने गुलजार साहब को अपना गुरु माना है. गुलजार साहब को भी विशाल पसंद हैं, इसलिए, तय माना जा रहा है कि वह विशाल के बेटे आसमान भारद्वार की पहली फिल्म 'कुत्ते' के संगीत का अनावरण करेंगे. सूत्र यह भी बताते हैं कि कॉन्सर्ट के दौरान गुलजार साहब कुछ कविताएं भी सुनाएंगे, जिसमें रेखा और विशाल भी परफॉर्म करेंगे. फिल्म के गानों को संगीतकार विशाल ददलानी ने भी अपनी आवाज दी है.

10 जनवरी को होने जा रहे जुहू में म्यूजिकल कॉन्सर्ट प्रोग्राम में अभिनेता अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, राधिका मदान, कोंकणा सेनशर्मा, कुमुद मिश्रा और शार्दुल भारद्वाज भी नजर आएंगे. यह फिल्म 13 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. फिल्म की शुटिंग लगभग 10 नवंबर 2022 से शुरू की गई थी. फिल्म को लेकर विशाल ने अपने एक बयान में कहा था कि 'कुत्ते मेरे लिए बहुत खास है, क्योंकि पहली बार आसमान के साथ मिलकर काम करने जा रहा हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं कि वह इस फिल्म को कैसे करते हैं?
(इनपुट- आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- अर्जुन कपूर 'कुत्ते' की शूटिंग में होंगे बिजी, मलाइका अरोड़ा बिना मनाएंगे क्रिसमस-न्यू ईयर?

मुंबईः लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले बनी थ्रिलर फिल्म 'कुत्ते' के म्यूजिक लॉन्च पर म्यूजिकल कॉन्सर्ट का आयोजन (Musical concert at music launch of film Kutte) होने जा रहा है. बालीवुड में ऐसा पहली बार होगा जब किसी फिल्म के म्यूजिक लॉन्चिंग के लिए पसंदीदा पर्यटक स्थल जुहू पर म्यूजिकल कॉन्सर्ट ऑर्गेनाइज (Film Kutte Musical Concert Organized) किया जाएगा. फिल्म का निर्माण लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज द्वारा किया गया है. म्यूजिक गुलशन कुमार और भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज ने तैयार की है.

म्यूजिकल कॉन्सर्ट के दौरान जुहू को लाइट्स, कैंडल्स और फूलों से सजाया जाएगा, ताकि भीड़ के लिए फिल्म की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ जाए. हालांकि, दर्शकों ने पहले ही फिल्म के दो चार्टबस्टर गाने, 'फिर दन ते दन' और 'आवारा कुत्ते' का एक्सपीरियंस कर लिया है, जबकि बाकी गाने म्यूजिकल कॉन्सर्ट में पेश किए जाएंगे.

सूत्रों के मुताबिक, फिल्म 'माचिस' के बाद विशाल भारद्वाज ने गुलजार साहब को अपना गुरु माना है. गुलजार साहब को भी विशाल पसंद हैं, इसलिए, तय माना जा रहा है कि वह विशाल के बेटे आसमान भारद्वार की पहली फिल्म 'कुत्ते' के संगीत का अनावरण करेंगे. सूत्र यह भी बताते हैं कि कॉन्सर्ट के दौरान गुलजार साहब कुछ कविताएं भी सुनाएंगे, जिसमें रेखा और विशाल भी परफॉर्म करेंगे. फिल्म के गानों को संगीतकार विशाल ददलानी ने भी अपनी आवाज दी है.

10 जनवरी को होने जा रहे जुहू में म्यूजिकल कॉन्सर्ट प्रोग्राम में अभिनेता अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, राधिका मदान, कोंकणा सेनशर्मा, कुमुद मिश्रा और शार्दुल भारद्वाज भी नजर आएंगे. यह फिल्म 13 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. फिल्म की शुटिंग लगभग 10 नवंबर 2022 से शुरू की गई थी. फिल्म को लेकर विशाल ने अपने एक बयान में कहा था कि 'कुत्ते मेरे लिए बहुत खास है, क्योंकि पहली बार आसमान के साथ मिलकर काम करने जा रहा हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं कि वह इस फिल्म को कैसे करते हैं?
(इनपुट- आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- अर्जुन कपूर 'कुत्ते' की शूटिंग में होंगे बिजी, मलाइका अरोड़ा बिना मनाएंगे क्रिसमस-न्यू ईयर?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.