मुंबई: दुनिया की टॉप 12 प्रतियोगियों में शामिल रहीं 'मिस ओसियन वर्ल्ड' का फिनाले 'चोमू पैलेस जयपुर' में आयोजित किया गया. मिस ओसियन वर्ल्ड का फिनाले पहली बार भारत में (मिस ओसियन वर्ल्ड कॉम्पिटिशन) आयोजित किया गया है. इसमें लॉरा यूनाइटेड किंगडम ने खिताब जीता है. फर्स्ट रनर अप एंड्रिया बुल्गारिया, सेकेंड रनर अप अवंती श्रॉफ भारत, थर्ड रनर अप मर्सी तंजानिया, फोर्थ रनर अप जेडेली सुमिन कोरिया रहीं.
बता दें कि देश का नेतृत्व करने वाली युवा अवंती श्रॉफ मुंबई में रहती हैं. इस मौके पर 'ईटीवी भारत' के प्रतिनिधियों ने उनसे बातचीत की और प्रतियोगिता के अनुभव के बारे में जाना. इस दौरान अवंती ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान थोड़ा दबाव था. 'ईटीवी भारत' से बात करते हुए अवंती ने कहा कि प्रतियोगिता ग्लोबल स्तर पर थी. इस प्रतियोगिता के अंतिम दौर में हम 12 देशों के 12 प्रतियोगी थे और हमारे पास ऐसे कुल 6 राउंड थे, जिसमें मैंने पहले भी कुछ प्रतियोगिताएं जीती हैं. लेकिन, इस बार मुझे गर्व भी था और तनाव भी. क्योंकि, पिछले सभी टूर्नामेंटों में मैं अपने लिए खेल रही थी.
अवंती ने कहा कि इस प्रतियोगिता में हमसे पूछा गया कि आप समुद्री पर्यावरण को बचाने और सुरक्षित रखने के लिए क्या कर सकती हैं? चूंकि मैं मुंबई से हूं, इसलिए समुद्र तट की सफाई का सामाजिक कार्य करने वाली कई संस्थाएं हैं. मैं कई बार इस तरह की सफाई में शामिल हो चुकी हूं और इस प्रतियोगिता में अनुभव मेरे काम आया. एक राउंड में हमें लॉट चुनने के लिए कहा गया. मुझसे पूछा गया कि अगर आपको एक्वामैन बनने का मौका मिले तो आप क्या करेंगे? इस पर मैंने तुरंत कहा 'ऑक्टोपस'. क्योंकि इसके 8 पैर हैं. इससे मुझे और अधिक काम करने का मौका मिलेगा.'
अवंती ने आगे बताया कि इसलिए मैंने 'ऑक्टोपस' चुना. इस प्रकार इस प्रतियोगिता के 6 राउंड आयोजित किये गये. सबसे पहले आपको अपना नाम रजिस्टर करना होगा. उन आवेदनों की जांच की जाती है. फिर शुरू होता है आपका इंटरव्यू का दौर. उसके बाद वहां आने वाले प्रतियोगियों का स्क्रीन टेस्ट लिया जाता है. एक बार जब आप इसे पास कर लेते हैं तो आपका आत्मविश्वास देखते ही बनता है. इस राउंड में आपसे कई प्रश्न पूछे जाते हैं.