मुंबई: राम चरण और उपासना की बेटी को पैदा हुए अभी 11 दिन हुए हैं और उसके लिए पूरी फिल्म इंडस्ट्री से शुभकामनाएं, गिफ्ट आ रहे हैं. बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड की कई हस्तियों ने राम और उपासना को बेटी होने पर शुभकामनाएं दी हैं. वहीं अब खबर आ रही थी कि बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने राम चरण की बेटी के लिए एक सोने का पालना गिफ्ट किया है, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकेश अंबानी ने राम चरण की बेटी को एक सोने का बेशकीमती पालना गिफ्ट किया है, जिसकी कीमत 1 करोड़ बताई जा रही है. लेकिन वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं है. मुकेश अंबानी द्वारा राम चरण और उपासना की बेटी को सोने का पालना उपहार में देने की खबरें सच नहीं हैं. और एक्टर या उनके परिवार की तरफ से भी इस तरह की कोई बात कंफर्म नहीं की गई है.
वहीं हाल ही में राम चरण की बेटी का नामकरण किया गया है, जिसमें पूरा परिवार शामिल था. नामकरण का कार्यक्रम परंपरा के अनुसार राम की पत्नी उपासना की मां के घर पर हुआ. स्टार पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नामकरण समारोह के जश्न की एक झलक शेयर की है. समारोह में पूरा मेगा परिवार शामिल हुआ, उपासना ने सुपरस्टार राम चरण और उनके पिता चिरंजीवी के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों की तस्वीरें शेयर की. वहीं उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी बेटी का नाम भी फैंस के साथ शेयर किया है. उन्होंने अपनी बेटी का नाम क्लिन कारा कोनिडेला रखा है.
तस्वीरों के साथ उपासना ने कैप्शन लिखा, 'क्लिन कारा कोनिडेला, ललिता सहस्रनाम से लिया गया यह नाम एक परिवर्तनकारी, प्योर एनर्जी का प्रतीक है. जो स्पिरिचुअल अवेयरनेस लाता है'. 20 जून को राम चरण और उपासना ने अपनी बेटी का वेलकम किया.