ETV Bharat / entertainment

Monalisa : पूल में शर्टलेस पति संग उतरीं भोजपुरी हसीना मोनालिसा, तस्वीरें देखे बोले यूजर्स- हाय गर्मी... - भोजपुरी स्टार मोनालिसा

Monalisa : भोजपुरी स्टार मोनालिसा ने अब पूल में पति संग उतकर सोशल मीडिया पर गर्मी बढ़ा दी है. अब इन तस्वीरों पर इस हसीना के फैंस का बुरा हाल हो रहा है और वो तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. देखें तस्वीरें

Monalisa
भोजपुरी स्टार मोनालिसा
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 1:20 PM IST

Updated : Jun 3, 2023, 1:29 PM IST

मुंबई : भोजपुरी हसीना मोनालिसा सोशल मीडिया 'क्वीन' बनने की ओर हैं. मोनालिसा आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों से फैंस के दिलों पर आग लगाती रहती हैं. ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा, जब मोनालिसा अपनी बोल्डनेस से लबरेज तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर ना शेयर करती हो. इस बार तो तो इस भोजपुरी हसीना ने हद ही पार कर दी. एक्ट्रेस ने तपती गर्मी में पति संग पूल से तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों पर अब मोनालिसा के फैंस का दिल खब धड़क रहा है. पूल में पति विक्रांत सिंह राजपूत संग उतरीं मोनालिसा का अंदाज अब फैंस को रह-रहकर बेचैन कर रहा है.

आई एम वॉटर बेबी- मोनालिसा

मोनालिसा ने पति संग पूल से जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें एक्ट्रेस ब्लू और ब्लैक कंट्रास्ट की मोनोकिनी में दिख रही हैं. इधर, मोनालिसा के पति शर्टलेस पूल में हैं और पत्नी मोनालिसा को कसकर पकड़े हुए हैं.

वहीं, मोनालिसा ने पूल किनारे बैठ अपनी जमकर अदाएं दिखाई हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर मोनालिसा ने लिखा है, मैं एक वॉटर बेबी हूं और हम'. अब मोनालिसा की हॉटनेस से लबरेज तस्वीरों पर उनके फैंस का मुंह खुला का खुला रह गया है.

यूजर्स कर रहे कमेंट्स

सबसे पहले तो आपको बता दें, मोनालिसा की पति संग पूल की तस्वीरों पर ज्यादातर यूजर्स ने फायर इमोजी शेयर किए है. वहीं, कईयों ने कपल के इस रोमांटिक अंदाज पर रेड हार्ट इमोजी शेयर कर अपना प्यार लुटाया है. वहीं, एक यूजर लिखता है, पूल का पारा हाई करना तो कोई तुमसे सीखे. एक यूजर लिखता है हाय गर्मी. अब मोनालिसा की इन तस्वीरों पर यूजर्स के लगातार कमेंट्स आ रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Monalisa Photos: काली सिफॉन साड़ी में 'नजर' फेम मोनालिसा ने तोड़ी हॉटनेस की सीमा, संभलकर देखिए कातिल अदाएं

मुंबई : भोजपुरी हसीना मोनालिसा सोशल मीडिया 'क्वीन' बनने की ओर हैं. मोनालिसा आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों से फैंस के दिलों पर आग लगाती रहती हैं. ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा, जब मोनालिसा अपनी बोल्डनेस से लबरेज तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर ना शेयर करती हो. इस बार तो तो इस भोजपुरी हसीना ने हद ही पार कर दी. एक्ट्रेस ने तपती गर्मी में पति संग पूल से तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों पर अब मोनालिसा के फैंस का दिल खब धड़क रहा है. पूल में पति विक्रांत सिंह राजपूत संग उतरीं मोनालिसा का अंदाज अब फैंस को रह-रहकर बेचैन कर रहा है.

आई एम वॉटर बेबी- मोनालिसा

मोनालिसा ने पति संग पूल से जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें एक्ट्रेस ब्लू और ब्लैक कंट्रास्ट की मोनोकिनी में दिख रही हैं. इधर, मोनालिसा के पति शर्टलेस पूल में हैं और पत्नी मोनालिसा को कसकर पकड़े हुए हैं.

वहीं, मोनालिसा ने पूल किनारे बैठ अपनी जमकर अदाएं दिखाई हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर मोनालिसा ने लिखा है, मैं एक वॉटर बेबी हूं और हम'. अब मोनालिसा की हॉटनेस से लबरेज तस्वीरों पर उनके फैंस का मुंह खुला का खुला रह गया है.

यूजर्स कर रहे कमेंट्स

सबसे पहले तो आपको बता दें, मोनालिसा की पति संग पूल की तस्वीरों पर ज्यादातर यूजर्स ने फायर इमोजी शेयर किए है. वहीं, कईयों ने कपल के इस रोमांटिक अंदाज पर रेड हार्ट इमोजी शेयर कर अपना प्यार लुटाया है. वहीं, एक यूजर लिखता है, पूल का पारा हाई करना तो कोई तुमसे सीखे. एक यूजर लिखता है हाय गर्मी. अब मोनालिसा की इन तस्वीरों पर यूजर्स के लगातार कमेंट्स आ रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Monalisa Photos: काली सिफॉन साड़ी में 'नजर' फेम मोनालिसा ने तोड़ी हॉटनेस की सीमा, संभलकर देखिए कातिल अदाएं

Last Updated : Jun 3, 2023, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.