मांड्या: कर्नाटक के मेलुकोटे में दूसरी भाषा की फिल्म टीम ने फिर गलती की और मंदिर को बार (Melukote Rajagopuram converted into a bar) बना दिया. घटना जिले के पांडवपुर की है जहां विश्व प्रसिद्ध मंदिर मेलुकोटे राजगोपुरम (Melukote Rajagopuram) को फिल्म शूटिंग टीम ने बार में परिवर्तित कर दिया. फिल्म टीम की इस करतूत से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. बताया जा रहा है कि अभिनेता नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) की '3 नॉट 2' फिल्म की टीम ने ये सेट लगाया है जिससे मेलुकोटे की विरासत को खतरा है.
शूटिंग के दौरान अलग-अलग ब्रांड की शराब की बोतलों रख कर बार जैसा सेट लगाया गया और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई. बताया जा रहा है कि मांड्या डीसी ने 2 दिन की शूटिंग के लिए सशर्त अनुमति दी थी. आरोप है कि शूटिंग टीम ने नियमों का पूरी तरह से उल्लंघन किया है और लोगों की भावनओं को आहत किया है.
इसे भी पढ़ें- 'उर्वशी और पंत के बीच क्या चल रहा है', कांग्रेस नेता सिंघवी ने किया मजेदार कमेंट
इससे पहले भी एक तेलुगू फिल्म टीम ने मेलुकोटे कल्याणी में शूटिंग कर परेशानी खड़ी कर दी थी. उस फिल्म में भी नागा चैतन्य अभिनेता थे और फिल्म की शूटिंग के दौरान राजामुडी उत्सव (rajamudi festival) बाधित हो गया था. लोगों का कहना है कि अन्य भाषा की फिल्मों की शूटिंग से मेलुकोटे की विरासत को बार-बार खतरा हो रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मेलुकोट में शूटिंग की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए. देखना होगा की प्रशासन स्थानीय लोगों की मांग को गंभीरता से लेता है या नहीं.