मुंबई: राजी और तलवार जैसी फिल्में से नाम कमा चुकीं डायरेक्टर मेघना गुलजार अपनी अपकमिंग फिल्म सैम बहादुर के साथ सिनेमाघरों में फिर से दस्तक देने वाली हैं. इस फिल्म में उन्होंने विक्की कौशल को कास्ट किया है. सैम बहादुर का प्रमोशन जोरों पर है. इसी दौरान मेघना ने अपनी फिल्म छपाक के असफल होने के बारे में भी खुलकर बात की.
मेघना गुलजार ने दीपिका को किया ब्लैम
सैम बहादुर के प्रमोशन के दौरान डायरेक्टर मेघना गुलजार ने 'छपाक' की असफलता के बारे में खुलासा किया. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि दीपिका पादुकोण की जेएनयू विजिट का असर फिल्म पर पड़ा. मेघना गुलजार ने 2020 में दीपिका पादुकोण की कॉन्ट्रोवर्शियल जेएनयू विजिट के बारे में बात की और इसका उनकी फिल्म 'छपाक' के प्रदर्शन पर क्या प्रभाव पड़ा. एक इंटरव्यू के दौरान मेघना ने कहा, 'मुझे यकीन है कि जवाब बहुत स्पष्ट है, हां, निश्चित रूप से, इसने फिल्म पर असर डाला, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है.
'छपाक' के दौरान दीपिका ने की थी जेएनयू की विजिट
जनवरी 2020 में दीपिका पदुकोण की जेएनयू विजिट काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रही. उन्होंने ये विजिट अपनी फिल्म छपाक की रिलीज के दौरान की थी. जिसके बाद सड़कों पर और सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म 'छपाक' का 'बहिष्कार' करने के नारे लगाए गए, जो उस समय रिलीज होने वाली थी. अब फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार ने इस बारे में बात की है.
क्यूं बढ़ी थी ये कॉन्ट्रोवर्सी
2020 की शुरुआत में जेएनयू में तब हलचल मच गई थी जब नकाबपोश बदमाशों के ग्रुप ने कैंपस में घुसपैठ की और साबरमती छात्रावास में छात्रों पर लाठियों और रॉड से हमला किया. इस विवाद ने उस वक्त बड़ा रूप ले लिया जब जेएनयू के छात्रों पर कैंपस में 'देश विरोधी नारे' लगाने का आरोप लगा. दीपिका पादुकोण ने जेएनयू जाने से पहले एक इंटरव्यू में जेएनयू कैंपस में छात्रों के खिलाफ हुई हिंसा के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, 'मुझे यह देखकर गर्व महसूस होता है कि हम खुद को अभिव्यक्त करने से डरते नहीं हैं... मुझे लगता है कि हम देश और उसके भविष्य के बारे में सोच रहे हैं... हमारा दृष्टिकोण जो भी हो, यह देखकर अच्छा लगता है'.
छपाक एक एसिड अटैक सर्वाइवर की कहानी पर आधारित थी, जिसका किरदार फिल्म में दीपिका ने निभाया था. फिल्म को ज्यादातर पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिला लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही. इस साल, दीपिका ने दो बैक-टू-बैक हिट फिल्मों- पठान और जवान- में काम किया है. दोनों ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ₹1000 करोड़ से अधिक की कमाई की. उनकी अपकमिंग फिल्म ऋतिक रोशन के साथ 'फाइटर' होगी. वहीं मेघना गुलजार की अगली फिल्म, 'सैम बहादुर' इस शुक्रवार, 1 दिसंबर को रिलीज होगी. इसमें विक्की कौशल फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का रोल प्ले करने जा रहे हैं.