मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की हसीन अभिनेत्रियों का नाम लें तो मानुषी छिल्लर और अलाया एफ को भला कैसे इग्नोर किया जा सकता है. विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर और अलाया एफ अपनी खूबसूरती से जितना फैंस की दिलों पर राज करती हैं उतना ही अपनी कूल अंदाज से भी. इसका ताजा उदाहरण लंदन की सड़कों से सामने आया है, जहां प्रिती जिंटा, शाहरुख खान और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'कल हो ना हो' के पार्टी धूम धड़ाका वाले गाने 'इट्स टाइम टू डिस्को' पर दोनों सुंदरियां जमकर थिरकीं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि मानुषी छिल्लर ऑल ब्लैक आउटफिट में लंदन की सड़कों पर अपनी डांस मूव्स से लंदन की सड़कों पर आग लगाती नजर आ रही हैं, ऊपर से उनका ब्लैक चश्मा उन पर और भी फब रहा है. वहीं, अलाया एक फ्री हेयर संग ब्लैक आउटफिट में हसीन जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वीडियो की शुरूआत होती है और मानुषी-अलाया अपने ग्रुप के साथ कूल मूव्स करती नजर आती हैं. दोनों विदेशी सड़कों पर डांस करती आगे आती हैं और इसके बाद पूरा ग्रुप भी विदेशी सड़कों पर थिरकता नजर आता है. मानुषी छिल्लर सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं. लेटेस्ट वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा 'कुछ शूटिंग के बीच में शूट करते हैं'.
मानुषी और अलाया के लेटेस्ट वीडियो को फैंस का जमकर प्यार मिल रहा है. देखते ही देखते फैंस ने पोस्ट पर लाइक्स और कमेंट्स कर ढेर सारा प्यारा लुटाया. वहीं, फिल्म इंडस्ट्री के भी तमाम सितारे वीडियो पर प्यार लुटा रहे हैं. इसके थोड़े समय बाद ही मानुषी छिल्लर ने अपनी मॉर्निंग स्ट्रेच कैप्शन के साथ एक पिक्चर भी शेयर की, जिसमें वह बेहद कूल नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: Naatu Naatu : एलन मस्क की कंपनी पर चढ़ा ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'नाटू-नाटू' का खुमार, वीडियो में देखें नजारा