तिरुवनंतपुरम: फिल्म इंडस्ट्री से दुख भरी खबर सामने आई है. जी हां! मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के पहले टेक्नो-म्यूजिशियन केजे जॉय का निधन हो गया है. फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के पहले टेक्नो-म्यूजिशियन के.जे. जॉय का सोमवार तड़के चेन्नई में निधन हो गया है.
बता दें कि टेक्नो-म्यूजिशियन केजे जॉय ने तमाम भाषाओं में से लगभग 200 फिल्मों में काम किया है, जिनमें से 12 हिंदी फिल्में भी शामिल हैं. टेक्नो-संगीतकार का टैग जॉय को तब मिला जब उन्होंने तकनीक का उपयोग करने का चलन शुरू किया था, जिसमें पहली बार साउथ फिल्म इंडस्ट्री सिनेमा में की-बोर्ड का उपयोग भी शामिल था. 77 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कहने वाले त्रिशूर के रहने वाले जॉय ने अपने संगीत करियर की शुरुआत अपने गुरु एम.एस. विश्वनाथन के तहत एक अकॉर्डियन कलाकार के रूप में की थी.
जिसे उन्होंने सन 1975 की मलयालम फिल्म 'लव लेटर' में बतौर म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में लॉन्च किया था. इस बड़ी सफलता के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. जॉय ज्यादातर समय अपने चेन्नई स्थित आवास पर ही रहते थे. केजे जॉय का अंतिम संस्कार भी चेन्नई में होगा.