मुंबईः खूबसूरती और दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी को लेकर दुखभरी खबर सामने आई है. खूबसूरती से लबरेज महिमा चौधरी इन दिनों गंभीर बीमारी ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं. बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर कर इस बात का खुलासा किया है कि महिमा चौधरी को कैंसर हो गया है.
बता दें कि अनुपम खेर ने महिमा चौधरी का वीडियो शेयर कर कैप्शन में अपनी बात कही है. उन्होंने लिखा- 'मैंने एक महीने पहले महिमा चौधरी को फोन किया था. तब मैं यूएस में था. एक फिल्म को लेकर मुझे उनसे बात करनी थी. हमारी अच्छी बातचीत हो रही थी. पता चला महिमा ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. उनका जीवन जीने का तरीका और उनका एटिट्यूड दुनियाभर की महिलाओं को जीवन जीने की एक नई प्रेरणा दे सकता है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ये भी पढ़ें- 'ब्रह्मास्त्र' से एक और मोशन पोस्टर जारी, अमिताभ बच्चन का दिखा 'ज्ञानी गुरु' अवतार
अनुपम खेर ने आगे लिखा 'वो चाहती थीं कि मैं उनकी इस जर्नी को सबके सामने लाऊं. लोगों को बताने के दौरान मैं उसका हिस्सा बनूं. उन्होंने मेरी तारीफ की लेकिन मैं ये बोलना चाहता हूं की महिमा तुम मेरी हीरो हो. दोस्तों महिमा के लिए प्यार, दुआ करें. अब वो वापसी कर रही हैं. वो दोबारा उड़ान भरने के लिए तैयार हैं. अब आपके पास मौका है ब्रिलियंस को पाने का. जय हो.'
खूबसूरती और खूबसूरत मुस्कान से लबरेज और एक अलग आवाज की मालकिन महिमा चौधरी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी है. 'परदेस', 'धड़कन', 'ओम जय जगदीश' जैसी सफल फिल्मों में उन्होंने शानदार काम किया है. गौरतलब है कि महिमा चौधरी ने बॉलीवुड से दूरी बना ली है. हालांकि, वह बेटी के साथ वह फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर एक्टिव रहती हैं. पिछली बार वह 2016 में 'डार्क चॉकलेट' में नजर आई थीं.