ETV Bharat / entertainment

Sanjay Maanayata Anniversary : वेडिंग एनिवर्सरी पर संजय दत्त को मान्यता ने ऐसे किया विश, वीडियो शेयर कर बोलीं- Happy Anniversary Bestest - बॉलीवुड ताजा खबर

मान्यता दत्त ने पति संजय दत्त को शादी की 15वीं सालगिरह पर खास अंदाज में विश किया है. मान्यता ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर कर खूबसूरत नोट भी लिखा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 11:09 PM IST

मुंबई: जिंदगी में पति-पत्नी का रिश्ता बेहद पवित्र और खूबसूरत माना जाता है. ऐसे में शादी की बढ़ती उम्र दोनों की उम्र और रिश्ते की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. संजय दत्त और मान्याता दत्त की शादी को 15 साल हो गए. आज ही के दिन दोनों ने सात फेरे लेकर एक-दूजे का जिंदगी भर के लिए हाथ थामा था. इस खास दिन की अवसर पर दोनों ने खास अंदाज में सोशल मीडिया पर अपने बेस्ट को विश किया. मान्यता ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो के साथ एक नोट भी लिखा. वहीं, संजय दत्त ने फोटोज की विजुअल कोलाज बनाकर सोशल मीडिया पर पत्नी को बधाई दी.

बता दें कि इंस्टाग्राम पर मान्यता ने दोनों की एक डांस का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह व्हाइट स्कर्ट और ब्लैक टॉप में नजर आ रही हैं. मान्यता ने कैप्शन में लिखा अब 21 साल…..हम रीयल हैं और हम गलती करते हैं और माफ भी करते हैं. हमने दूसरा मौका दिया...हम मजा करते हैं और गले लगाते हैं,हम साथ चलते हैं और हम धैर्यवान हैं,हम प्यार करते हैं….. और हम प्यार हैं, हैप्पी 15वीं एनिवर्सरी माय बेस्ट हाफ. वहीं, संजय ने एक वीडियो शेयर किया, जिसे उन्होंने कैप्शन दिया, 'मां, इस खास दिन पर, मैं उस प्यार और खुशी का जश्न मनारहा हूं, जो आप हर दिन मेरे जीवन में लाती हैं. मेरी शानदार पत्नी, 15वीं सालगिरह की शुभकामनाएं. मेरी सबसे अच्छी दोस्त मैं तुम्हें और भी प्यार करता हूं.

आगे बता दें कि संजय और मान्यता ने साल 2008 में शादी की थी और दोनों जुड़वा बच्चों शाहरान और इकरा के माता-पिता हैं. अभिनेता की पहली शादी ऋचा शर्मा से हुई थी, जिनकी 1996 में ब्रेन ट्यूमर से मृत्यु हो गई थी, जिनसे उनकी एक बेटी त्रिशला है. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त अगली बार एक साइंस-फाई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द वर्जिन ट्री' में दिखाई देंगे, जिसमें सनी सिंह, मौनी रॉय और पलक तिवारी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें: Tanisha Santoshi On Gandhi Godse-Ek Yudh : डेब्यू फिल्म पर बोलीं तनीषा- जिम्मेदारी से बनाई गई है 'गांधी गोडसे - एक युद्ध'

मुंबई: जिंदगी में पति-पत्नी का रिश्ता बेहद पवित्र और खूबसूरत माना जाता है. ऐसे में शादी की बढ़ती उम्र दोनों की उम्र और रिश्ते की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. संजय दत्त और मान्याता दत्त की शादी को 15 साल हो गए. आज ही के दिन दोनों ने सात फेरे लेकर एक-दूजे का जिंदगी भर के लिए हाथ थामा था. इस खास दिन की अवसर पर दोनों ने खास अंदाज में सोशल मीडिया पर अपने बेस्ट को विश किया. मान्यता ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो के साथ एक नोट भी लिखा. वहीं, संजय दत्त ने फोटोज की विजुअल कोलाज बनाकर सोशल मीडिया पर पत्नी को बधाई दी.

बता दें कि इंस्टाग्राम पर मान्यता ने दोनों की एक डांस का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह व्हाइट स्कर्ट और ब्लैक टॉप में नजर आ रही हैं. मान्यता ने कैप्शन में लिखा अब 21 साल…..हम रीयल हैं और हम गलती करते हैं और माफ भी करते हैं. हमने दूसरा मौका दिया...हम मजा करते हैं और गले लगाते हैं,हम साथ चलते हैं और हम धैर्यवान हैं,हम प्यार करते हैं….. और हम प्यार हैं, हैप्पी 15वीं एनिवर्सरी माय बेस्ट हाफ. वहीं, संजय ने एक वीडियो शेयर किया, जिसे उन्होंने कैप्शन दिया, 'मां, इस खास दिन पर, मैं उस प्यार और खुशी का जश्न मनारहा हूं, जो आप हर दिन मेरे जीवन में लाती हैं. मेरी शानदार पत्नी, 15वीं सालगिरह की शुभकामनाएं. मेरी सबसे अच्छी दोस्त मैं तुम्हें और भी प्यार करता हूं.

आगे बता दें कि संजय और मान्यता ने साल 2008 में शादी की थी और दोनों जुड़वा बच्चों शाहरान और इकरा के माता-पिता हैं. अभिनेता की पहली शादी ऋचा शर्मा से हुई थी, जिनकी 1996 में ब्रेन ट्यूमर से मृत्यु हो गई थी, जिनसे उनकी एक बेटी त्रिशला है. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त अगली बार एक साइंस-फाई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द वर्जिन ट्री' में दिखाई देंगे, जिसमें सनी सिंह, मौनी रॉय और पलक तिवारी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें: Tanisha Santoshi On Gandhi Godse-Ek Yudh : डेब्यू फिल्म पर बोलीं तनीषा- जिम्मेदारी से बनाई गई है 'गांधी गोडसे - एक युद्ध'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.