मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री को अपनी एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देकर रोशनी देने वाली 'परम सुंदरी' एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी छोटी बहन और एक्ट्रेस नूपुर सेनन के साथ प्यारे बॉन्ड की प्यारी तस्वीरें अक्सर शेयर करती रहती हैं. ऐसे में कृति अपनी बेबी सिस्टर के बर्थडे पर भला वह कैसे पीछे रह सकती हैं. नूपुर सेनन आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. कृति सेनन ने उन्हें एक प्यार भरे नोट और कुछ बचपन और अभी की शानदार तस्वीरों के साथ जन्मदिन की शानदार अंदाज में बधाई दी है.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों की सीरीज शेयर कर 'परम सुंदरी' ने कैप्शन में लिखा 'जन्मदिन मुबारक हो मेरी खूबसूरत लड़की! मेरी छोटी बहन, मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी हमेशा से पसंदीदा एंटरटेनर और जीवन भर की मेरी साथी! मैं तुमसे इतना प्यार करती हूं कि शब्दों में उसे नहीं कहा जा सकता. इसके साथ एक्ट्रेस ने आगे लिखा मुझे आपके अंदर से बाहर तक खूबसूरत इंसान होने पर गर्व है! आपके इस बर्थडे पर विश करती हूं कि इस साल वह सब कुछ हो जो आपका दिल चाहता है... मेरी बच्चे! तुम्हारी याद आ रही है, लव यू.
आगे बता दें कि तस्वीरों की सीरीज में कुछ बचपन की भी तस्वीरें शामिल हैं, जिसमें कृति की छोटी बहन नूपुर बेहद क्यूट लग रही हैं. तस्वीरों में दोनों को एक साथ फनी फेस बनाकर तस्वीर क्लिक कराती नजर आ रही हैं.