मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री का गर्म 'नेपोटिज्म' मुद्दा कभी-भी ठंडा नहीं होता है और अक्सर इस मुद्दे पर इंडस्ट्री के तमाम सितारे कभी पक्ष में तो कभी विपक्ष में अपनी बात रखते नजर आते हैं. इस बीच बॉलीवुड की 'परम सुंदरी' और वर्सेटाइल एक्ट्रेस सेनन भी अपनी बात रखती नजर आईं. दरअसल, एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में किसी को भी जगह उसकी प्रतिभा के आधार पर मिलनी चाहिए.
बता दें कि आउट साइडर कृति सेनन ने संघर्षरत मॉडल से अपना सफर शुरू किया और आज वह बेहद सफल और खास मुकाम पर पहुंच चुकी हैं. कृति सेनन की एक्टिंग और खूबसूरती के दिवाने उनके फैंस बड़ी संख्या में उन्हें फॉलो करते हैं और उनकी मूवीज को सफल बनाने में बड़ा योगदान देते हैं. एक्टिंग में मंझी हुई सुंदरी ने पिछले महीने ही (17 अक्टूबर) 'मिमी' फिल्मम में अपने शानदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया.
इस बीच एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा कि 'इंडस्ट्री में आउटसाइडर्स को समान मौके मिलने चाहिए, अगर हम समान अवसर पैदा करना शुरू कर दें तो इंडस्ट्री बाहरी लोगों के लिए अधिक सरल हो जाएगा'. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'यदि आप इंडस्ट्री से किसी को लॉन्च कर रहे हैं तो सुनिश्चित करें कि आप किसी ऐसे व्यक्ति को भी जगह दे रहे हैं जो भले ही यहां से न हो, मगर अधिक प्रतिभाशाली है'. 'शहजादा' की एक्ट्रेस ने आगे कहा कि 'धीरे-धीरे ही सही लेकिन दुनिया सितारों और बड़े नामों के बजाय प्रतिभा और स्क्रिप्ट की ओर झुक रही है'. इस बीच कृति सेनन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह राजेश कृष्णन की अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा 'द क्रू' में नजर आएंगी. फिल्म में कृति के साथ लीड रोल में तब्बू और करीना कपूर भी नजर आएंगी. इसके साथ ही उनकी झोली में तरुण मनसुखानी की 'हाउसफुल 5' भी है.