ETV Bharat / entertainment

WATCH: कॉफी विद करण 8 में कियारा ने खोला पति सिद्धार्थ के वेडिंग प्रपोजल का राज, विक्की ने भी बताईं कैटरीना की मजेदार बातें - विक्की कियारा इन कॉफी विद करण 8

Koffe With Karan 8 New Promo: हाल ही में कॉफी विद करण का नया प्रोमो सामने आया, जिसमें विक्की कौशल और कियारा आडवाणी कॉफी काउच पर कुछ मजेदार किस्से शेयर करते नजर आए.

Vicky-Kiara in Koffee with karan 8
विक्की-कियारा इन कॉफी विद करण 8
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 4, 2023, 12:45 PM IST

मुंबई: कियारा आडवाणी और विक्की कौशल 'कॉफी विद करण 8' के अगले एपिसोड में फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर नया प्रोमो शेयर किया है. जिसमें दोनों एक्टर-एक्ट्रेस शो में अपनी पर्सनल लाइफ के कुछ मजेदार किस्से शेयर कर रहे हैं. रानी मुखर्जी और काजोल के बाद, करण जौहर के 'कॉफी विद करण 8' के नए मेहमान कियारा आडवाणी और विक्की कौशल हैं. आज, 4 दिसंबर को जारी एक नए प्रोमो में, दोनों सितारे अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्तों के बारे में बातें करते नजर आए.

सिद्धार्थ ने कियारा को यहां किया था प्रपोज
पिछले सीजन के एपिसोड जिसमें सिद्धार्थ और विक्की नजर आए थे, का जिक्र करते हुए, करण जौहर ने कहा, 'पिछली बार जब मैंने विक्की का इंटरव्यू लिया था, तो वह सिद्धार्थ के साथ था. जिसके जवाब में कियारा आडवाणी ने कहा, 'जब सिड उस एपिसोड के लिए आया था, तो हम रोम से वापस आए थे, जहां उन्होंने मुझे प्रपोज किया' विक्की कौशल ने कहा, 'उन्होंने इसे बहुत अच्छे से निभाया.'

तो विक्की को इस नाम से बुलाती हैं कैटरीना
वहीं कियारा के साथ शो में पहुंचे विक्की कौशल ने यह भी खुलासा किया कि कैटरीना कैफ उन्हें क्या कहती हैं. उन्होंने बताया, 'बूबू, बेबी और ऐ' कॉफी शॉट्स राउंड के दौरान करण पूछते हैं कि क्या आपने अपने पार्टनर के फोन में कभी ताक-झांक की है तब कियारा और विक्की इसका मेजदार जवाब देते हैं. करण जौहर हॉटस्टार स्पेशल्स के 'कॉफी विद करण 8' के होस्ट के रूप में बॉलीवुड सितारों की एक ताजा तस्वीर के साथ लौटे. इस बार सनी देयोल, बॉबी देऑल, सारा अली खान, अनन्या पांडे, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, रानी मुखर्जी, काजोल, अजय देवगन, रोहित शेट्टी और अन्य सितारे कॉफी काउच का हिस्सा बने.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: कियारा आडवाणी और विक्की कौशल 'कॉफी विद करण 8' के अगले एपिसोड में फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर नया प्रोमो शेयर किया है. जिसमें दोनों एक्टर-एक्ट्रेस शो में अपनी पर्सनल लाइफ के कुछ मजेदार किस्से शेयर कर रहे हैं. रानी मुखर्जी और काजोल के बाद, करण जौहर के 'कॉफी विद करण 8' के नए मेहमान कियारा आडवाणी और विक्की कौशल हैं. आज, 4 दिसंबर को जारी एक नए प्रोमो में, दोनों सितारे अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्तों के बारे में बातें करते नजर आए.

सिद्धार्थ ने कियारा को यहां किया था प्रपोज
पिछले सीजन के एपिसोड जिसमें सिद्धार्थ और विक्की नजर आए थे, का जिक्र करते हुए, करण जौहर ने कहा, 'पिछली बार जब मैंने विक्की का इंटरव्यू लिया था, तो वह सिद्धार्थ के साथ था. जिसके जवाब में कियारा आडवाणी ने कहा, 'जब सिड उस एपिसोड के लिए आया था, तो हम रोम से वापस आए थे, जहां उन्होंने मुझे प्रपोज किया' विक्की कौशल ने कहा, 'उन्होंने इसे बहुत अच्छे से निभाया.'

तो विक्की को इस नाम से बुलाती हैं कैटरीना
वहीं कियारा के साथ शो में पहुंचे विक्की कौशल ने यह भी खुलासा किया कि कैटरीना कैफ उन्हें क्या कहती हैं. उन्होंने बताया, 'बूबू, बेबी और ऐ' कॉफी शॉट्स राउंड के दौरान करण पूछते हैं कि क्या आपने अपने पार्टनर के फोन में कभी ताक-झांक की है तब कियारा और विक्की इसका मेजदार जवाब देते हैं. करण जौहर हॉटस्टार स्पेशल्स के 'कॉफी विद करण 8' के होस्ट के रूप में बॉलीवुड सितारों की एक ताजा तस्वीर के साथ लौटे. इस बार सनी देयोल, बॉबी देऑल, सारा अली खान, अनन्या पांडे, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, रानी मुखर्जी, काजोल, अजय देवगन, रोहित शेट्टी और अन्य सितारे कॉफी काउच का हिस्सा बने.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.