मुंबई: रोहित शेट्टी की ओटीटी डेब्यू वाली वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' का ट्रेलर अभी कुछ समय पहले जारी किया गया. वेब सीरीज जारी होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इस बीच, फैंस ट्रेलर की खूब वाहवाही कर रहे हैं. वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा की लेडी लक कियारा आडवाणी भी अपने पति की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाई.
कियारा आडवाणी ने आज, 5 जनवरी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पति-एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' का ट्रेलर शेयर किया है और कैप्शन में एक्टर का एक डायलॉग लिखा है. उन्होंने स्माइली वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'दिल्ली का...'.
'इंडियन पुलिस फोर्स' फिल्म मेकर रोहित शेट्टी की ओटीटी डेब्यू वेब सीरीज है. इस सीरीज में तिकड़ी- सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय शामिल हैं. मेकर्स ने शुक्रवार को सीरीज का धांसू ट्रेलर जारी किया है, जिसमें दमदार एक्शन सीन्स के साथ कमाल के डायलॉग देखने को मिले हैं.
3 मिनट 02 सेकंड के इस ट्रेलर से यह पता चलता है कि सीरीज की कहानी दिल्ली के तीन पुलिस ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है. सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' का प्रीमियर 19 जनवरी, 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. अब तक यह सीरीज अपने प्रोमो और ट्रेलर की वजह से काफी चर्चा बटोर चुकी है.