मुंबई : कियारा आडवाणी बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. कियारा ने 7 फरवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी के बंधन में बंधीं. सिड-कियारा की शादी जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस में परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई. कपल ने दिल्ली और मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया. सारे फंक्शन होने के बाद कपल अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरों को सोशल मीडिया पर लगातार साझा कर रहे हैं. इसी कड़ी में कियारा ने अपनी मां को शादी की कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर करते हुए बर्थडे विश किया है. इन तस्वीरों में मां-बेटी की खास बॉडिंग देखने को मिल रही है.
कियारा ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा कीं. कियारा ने अपनी खूबसूरत मां जेनेवीव आडवाणी के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए बर्थडे विश किया है. एक्ट्रेस ने दिल वाले इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, मम्मा, मेरी प्यारी, देखभाल करने वाली, प्रार्थना करने वाली मां को जन्मदिन मुबारक हो. मैं आपकी बेटी बनकर खुद को धन्य समझती हूं.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इन तस्वीरों में मां-बेटी का बॉन्ड साफ देखने को मिल रहा है. तस्वीरों की बात करें तो पहली तस्वीर शादी की है, जिसमें वह अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं. दूसरी तस्वीर में कियारा अपनी मां और भाई मिशाल आडवाणी के साथ दिख रही हैं. कियारा की तीसरी तस्वीरें काफी प्यारी है. इस तस्वीर में कियारा अपनी पूरी फैमिली के साथ दिख रही हैं. वहीं, आखिरी तस्वीर में मां-बेटी का प्यार देखने को मिला है. इस तस्वीर में जेनेवीव आडवाणी कियारा को किस (Kiss) करती नजर आ रही हैं.
कपल का वर्क फ्रंट
सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी अपकमिंग वॉर ड्रामा 'योधा' में दिखाई देंगे, जिसमें वह आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे. दूसरी ओर, कियारा आडवाणी ने हाल ही में अपनी आगामी प्रेम कहानी 'सत्यप्रेम की कथा' की शूटिंग पूरी की है, जिसमें वह और कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिकाओं में हैं.
यह भी पढ़ें : Sidharth Kiara Sangeet Ceremony Pics : संगीत सेरेमनी में खूब थिरके थे सिद्धार्थ-कियारा, तस्वीरों में देखें नजारा