एर्नाकुलम (केरल): मलयालम फिल्मों के एक्टर और प्रोड्यूसर विजय बाबू के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ है. एक्टर के खिलाफ केरल पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस के मुताबिक, बीती 22 अप्रैल को पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया था कि कोच्चि के एक फ्लैट में एक्टर ने उनका यौन शोषण किया था. पीड़िता ने बताया कि ऐसा उनके साथ कई बार किया गया है. पीड़िता का आरोप है कि एक्टर ने उन्हें फिल्मों में रोल देने का झांसा दे उनका बार-बार यौन शोषण किया. इधर, पीड़िता की शिकायत के बाद से आरोपी एक्टर फरार बताया जा रहा है.
लेकिन, विजय ने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और फेसबुक पर लाइव आकर कहा है कि वह इस केस में खुद को पीड़ित मानते हैं.
मैंने कुछ नहीं किया- आरोपी एक्टर
बता दें, एक्टर विजय के खिलाफ एर्नाकुलम साउथ पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. इधर, फेसबुक पर आकर विजय ने बिना पीड़िता का नाम लिए कहा है, 'मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है, इसमें तो मैं खुद पीड़ित हूं, विजय ने लाइव वीडियो में देश की कानून व्यवस्था को भला-बुरा कहा और जमकर गुस्सा निकाला. उन्होंने कहा, देश का ऐसा कानून है कि वह उसे बचा रहा है और यहां में परेशान हूं'.
मेरे पास सारे सबूत हैं - आरोपी एक्टर
विजय यही नहीं रुके. उन्होंने लाइव वीडियो में कहा कि वह पीड़िता पर मानहानि का केस करेंगे. साथ ही कहा कि उनके पास उनकी बेगुनाही साबित करने के कई सबूत हैं और यह केस कोई छोटा-मोटा केस नहीं होगा.
एक्टर ने इन सभी सबूतों को पेश करने के लिए कहा है. आरोपी एक्टर ने बताया कि वह पीड़िता से साल 2018 में मिले थे. इसके बाद 2021 तक उनकी पीड़िता से कोई बात नहीं हुई. एक्टर का कहना है कि उनके पास पीड़िता से बातचीत के तकरीबन 400 स्क्रीनशॉट्स हैं. इधर, विजय की बातें सुनने के बाद उनके फॉलोअर्स उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं : कौन हैं ये साउथ एक्ट्रेस जो रणवीर सिंह के 'बच्चे' की बनी है 'मां', देखें तस्वीरें