मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड हसीना कैटरीना कैफ इन दिनों बेहद खुश हैं. एक्ट्रेस की खुशी सोशल मीडिया पर बार-बार जाहिर हो रही है. कैटरीना बीते दिन से सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं, लेकिन कुछ बता नहीं रही हैं. कैटरीना कैफ के मन में जरूर कुछ गुडन्यूज है, जो वो अपनी तस्वीरों के जरिए बार-बार फैंस को हिंट दे रही हैं. हो सकता है कि इस राज को खोलने के लिए कैटरीना कैफ किसी खास दिन का इंतजार कर रही हों. अब कैटरीना कैफ ने अपने पति विक्की कौशल पर प्यार लुटाया है. कैटरीना ने विक्की की खूबसूरत तस्वीर शेयर कर उस पर हार्ट बनाया है. लगता है अब कैटरीना बहुत जल्द गुडन्यूज देने वाली हैं.
कैटरीना ने विक्की कौशल की तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक्टर चेहरे पर खूबसूरत मुस्कान लिए बैठे हैं. इस तस्वीर में विक्की ने लाइट ब्राउन रंग की शर्ट पहनी हुई है. इस तस्वीर पर कैटरीना कैफ ने हार्ट भी बनाया है. कहना गलत नहीं होगा कि विक्की ने जरूर अपनी खूबसूरत पत्नी को कोई शानदार तोहफा दे दिया है.
इसलिए तो कैटरीना बार-बार सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस को टीज कर रही हैं. कमाल की बात तो यह है कि कैटरीना और विक्की की जो ये तस्वीरें हैं, इसमें कपल ने मैचिंग रंग के कपड़े पहने हुए हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, कपल ने 9 दिसंबर 2021 में राजस्थान में शाही अंदाज में शादी रचाई थी. इस शादी में फिल्मी दुनिया से कैटरीना-विक्की के खास दोस्त ही शामिल हुए थे. वहीं, विक्की-कैटरीना कोरोनावायरस के चलते बॉलीवुड स्टार्स को वेडिंग रिसेप्शन नहीं दे पाए थे. खैर, अब कपल के घर इससे भी बड़ी खुशी आ रही है और हो सकता है कि कपल इस मौके पर ग्रैंड पार्टी कर दे.