मुंबई : बॉलीवुड में नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से आए एक्टर कार्तिक आर्यन आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा है. कार्तिक ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. प्यार का पंचनामा और भूल भुलैया-2 कार्तिक आर्यन की हिट लिस्ट में टॉप पर हैं. कार्तिक की इन दिनों फिल्म शहजादा बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म शहजादा 17 फरवरी को रिलीज हुई है. वहीं, बीती 20 फरवरी को कंगना रनौत ने कार्तिक आर्यन के एक्टिंग टैलेंट की जमकर तारीफ की थी और अब कार्तिक का इस पर रिएक्शन आया है. बीती रात (26 फरवरी) कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर का जी सिने अवार्ड मिला है. अवार्ड समारोह पर कार्तिक ने कंगना के तारीफ करने पर अपना रिएक्शन दिया है.
कंगना की तारीफ पर क्या बोले कार्तिक?
जब जी सिने अवार्ड के दौरान कार्तिक से कंगना रनौत की तारीफ करने पर सवाल किया गया तो एक्टर ने कहा, मेरी तारीफ करने के लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं, मैं खुद उनके काम का फैन हूं, मेरे लिए यह बड़ा कांप्लिमेंट हैं'.
कंगना ने कार्तिक की तारीफ में क्या कहा था?
कार्तिक आर्यन के लिए कंगना ने अपने ट्वीट में उनकी तारीफ करते हुए लिखा था, 'कार्तिक खुद से बने स्टार हैं और अपना रास्ता खुद बनाया है, वह किसी ग्रुप और कैंप के सदस्य नहीं हैं'. बता दें, कंगना ने इस बात पर करण जौहर पर निशाना साधा है.
कंगना का मानना है कि करण जौहर बॉलीवुड गैंग के मास्टरमाइंड हैं, जो सिर्फ स्टारकिड्स को ही आगे बढ़ाने का काम करते हैं. बता दें, करण जौहर की फिल्म दोस्ताना-2 में पहले कार्तिक आर्यन की एंट्री बताई जा रही थी, लेकिन बाद में खबर आई कि कार्तिक को इस फिल्म से निकाल दिया गया है. इसके बाद करण जौहर पर नेपोटिज्म के आरोप लगे थे.
ये भी पढे़ं : Kangana Ranaut : 'क्या बिगाड़ लोगे मेरा', खेती करती मां की तस्वीर शेयर करने के बाद किसपर आगबबूला हुईं कंगना रनौत