हैदराबाद : हैंडसम बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन फिल्म सत्य प्रेम की कथा की कामयाबी के बाद से अपनी अगली फिल्म चंदू चैंपियन की शूटिंग में बिजी हैं. कार्तिक इस फिल्म का पहला शेड्यूल लंदन में पूरा कर चुके हैं. यह पहली बार होगा जब कार्तिक आर्यन किसी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में नजर आएंगे. अब कार्तिक की इसी फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं. इन नई तस्वीरों में एक्टर पेड़ के नीचे बैठकर 3 रुपये में बाल कटवा रहे हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल गई है कि कार्तिक आर्यन ने 3 रुपये में अपने बाल कटवाए हैं.
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार्तिक आर्यन चेयर पर बैठे भिंलू बार्बर से अपने बाल कटवा रहे हैं. वहीं, पेड़ पर हेयर कटिंग रेट बोर्ड लगा हुआ है. इसमें में 7 से रुपये से 5 रुपये तक बाल कटवाने का रेट है. वहीं, कार्तिक आर्यन हेयरस्टाइल कटिंग का रेट महज 3 तीन रुपये है.
इस वीडियो को शेयर कर कार्तिन आर्यन ने कैप्शन में लिखा है, चंदू चैंपियन हेयर कट, पेड़ के नीचे. अब कार्तिक के फैंस इस वीडियो पर धड़ल्ले से कमेंट कर अपना अप्वाइंटमेंट बुक करा रहे हैं.
वहीं, कई फैंस ऐसे भी जो कार्तिक आर्यन के हेयर कट रेट को को काफी महंगा बता रहे हैं. अगर कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन की बात करें तो इस कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म 14 जून 2024 को रिलीज होगी.