ETV Bharat / entertainment

करण जौहर ने सारा अली खान संग लंदन में रेस्टोरेंट में आलिया भट्ट के नाम से मांगी बुकिंग, मिला ये जवाब - karan johar and sara ali khan london

लंदन के एक रेस्टोरेंट में करण जौहर और सारा अली खान के साथ ऐसा वाकया हो गया, जिसकी इन दोनों ने उम्मीद तक नहीं की थी. करण जौहर ने सारा अली खान संग लंदन के एक रेस्टोरेंट में आलिया भट्ट का नाम लेकर मांगी बुकिंग, मिला ये जवाब

करण जौहर
करण जौहर
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 3:54 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्मों का शोर दुनियाभर में हैं. हिंदी सिनेमा में करण जौहर की तूती बोलती है. विदेशी फैंस भी करण जौहर की फिल्मों को देखने के लिए बैचेन रहते हैं. करण की पॉपुलैरिटी खुद किसी एक्टर से कम नहीं हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो आया है, जो करण के फैंस के लिए चौंकाने वाला है. इस वीडियो को सारा अली खान ने शेयर किया है.

सारा अली खान ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जो लंदन का है. करण और सारा इन दिनों लंदन में वेकेशन इन्जॉय कर रहे हैं. इस दौरान करण और सारा को भूख लगती है और वो दोनों एक रेस्टोरेंट में जाते हैं.

वीडियो में देखेंगे करण एक रेस्टोरेंट में जाते हैं और पूछते हैं कि क्या आलिया भट्ट के नाम पर यहां टेबल बुक है? इस पर रेस्टोरेंट स्टाफ मेंबर कहता है कि नहीं फिलहाल कोई बुकिंग नहीं है, इसके बाद करण फिर पूछते हैं कि क्या कोई भी बुकिंग नहीं है 4 लोगों के लिए? तो मेंबर फिर मना करता है और करण वहां से अपना मुंह लटका कर चले जाते हैं.

इसके बाद सारा अली खान, करण का मजाक बनाते हुए कहती हैं हर चीज का फर्स्ट टाइम होता है करण, मुझे लगता है कि करण को हमें टूडल्स कहना होगा...बाय बाय. वीडियो शेयर कर सारा ने लिखा, जब करण और मुझे जगह नहीं मिली... और... हम भूखे हैं इसलिए अब केएफसी जाएंगे.

गौरलतब है कि सारा अली खान अपनी अगली फिल्म के लिए लंदन में हैं और काम से ब्रेक लेकर वहां घूम भी रही हैं. इधर, करण अपने परिवार के साथ लंदन में हैं. इससे पहले करण की आलिया और मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा संग लंदन से तस्वीर सामने आई थी.

ये भी पढे़ं : उदयपुर टेलर हत्याकांड पर आगबबूला हुआ बॉलीवुड, अनुपम खेर से कंगना रनौत तक का फूटा गुस्सा

हैदराबाद : बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्मों का शोर दुनियाभर में हैं. हिंदी सिनेमा में करण जौहर की तूती बोलती है. विदेशी फैंस भी करण जौहर की फिल्मों को देखने के लिए बैचेन रहते हैं. करण की पॉपुलैरिटी खुद किसी एक्टर से कम नहीं हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो आया है, जो करण के फैंस के लिए चौंकाने वाला है. इस वीडियो को सारा अली खान ने शेयर किया है.

सारा अली खान ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जो लंदन का है. करण और सारा इन दिनों लंदन में वेकेशन इन्जॉय कर रहे हैं. इस दौरान करण और सारा को भूख लगती है और वो दोनों एक रेस्टोरेंट में जाते हैं.

वीडियो में देखेंगे करण एक रेस्टोरेंट में जाते हैं और पूछते हैं कि क्या आलिया भट्ट के नाम पर यहां टेबल बुक है? इस पर रेस्टोरेंट स्टाफ मेंबर कहता है कि नहीं फिलहाल कोई बुकिंग नहीं है, इसके बाद करण फिर पूछते हैं कि क्या कोई भी बुकिंग नहीं है 4 लोगों के लिए? तो मेंबर फिर मना करता है और करण वहां से अपना मुंह लटका कर चले जाते हैं.

इसके बाद सारा अली खान, करण का मजाक बनाते हुए कहती हैं हर चीज का फर्स्ट टाइम होता है करण, मुझे लगता है कि करण को हमें टूडल्स कहना होगा...बाय बाय. वीडियो शेयर कर सारा ने लिखा, जब करण और मुझे जगह नहीं मिली... और... हम भूखे हैं इसलिए अब केएफसी जाएंगे.

गौरलतब है कि सारा अली खान अपनी अगली फिल्म के लिए लंदन में हैं और काम से ब्रेक लेकर वहां घूम भी रही हैं. इधर, करण अपने परिवार के साथ लंदन में हैं. इससे पहले करण की आलिया और मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा संग लंदन से तस्वीर सामने आई थी.

ये भी पढे़ं : उदयपुर टेलर हत्याकांड पर आगबबूला हुआ बॉलीवुड, अनुपम खेर से कंगना रनौत तक का फूटा गुस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.