हैदराबाद : बी-टाउन में एक बार फिर करण जौहर और कार्तिक आर्यन साथ में आकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. करण जौहर को लेकर कहा जाता है कि उन्होंने फिल्म 'दोस्ताना 2' से कार्तिक आर्यन का पत्ता साफ किया था. इसके बाद कार्तिक आर्यन के फैंस के बीच करण जौहर को लेकर नफरत पैदा हो गई थी, जो आज तक बरकरार है. अब लंबे अरसे बाद करण जौहर और कार्तिक आर्यन को साथ में देखा गया है, जिससे एक बार फिर दोनों को लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो चुका है. दरअसल, कार्तिक और करण ने मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) में 14वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का उद्घाटन किया है. यहां, विजय वर्मा और मृणाल ठाकुर ने भी दस्तक दी है.
-
#KartikAaryan and #KaranJohar at IFFM in Australia 😍 pic.twitter.com/5SBz0jgJlp
— Kartik Aaryan fan (@JogiraK) August 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#KartikAaryan and #KaranJohar at IFFM in Australia 😍 pic.twitter.com/5SBz0jgJlp
— Kartik Aaryan fan (@JogiraK) August 11, 2023#KartikAaryan and #KaranJohar at IFFM in Australia 😍 pic.twitter.com/5SBz0jgJlp
— Kartik Aaryan fan (@JogiraK) August 11, 2023
अब यहां से करण और कार्तिक की साथ में तस्वीरें आने से सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया है. साथ ही कहा जा रहा है कि करण जौहर अब कार्तिक के साथ काम करने जा रहे हैं. अब इस इवेंट से करण जौहर के वो शब्द वायरल हो रहे हैं जिसमें वो कार्तिक और उनकी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. करण ने पहले तो कार्तिक आर्यन का मेलबर्न में गले लगाकर जोरदार स्वागत किया और फिर इवेंट के दौरान एक्टर और उनकी फिल्मों की तारीफ की. करण ने कहा कि कार्तिक ने अपनी शानदार फिल्मों से बॉलीवुड में अहम योगदान दिया है.
बता दें, दोस्ताना 2 को लेकर कहा जा रहा है कि कार्तिक और करण साथ में काम कर सकते हैं. हालांकि, इस इवेंट में करण ने साफ कर दिया है कि वह कार्तिक संग काम करने को लेकर इच्छुक हैं. अब देखना होगा कि कब तक बॉलीवड में कार्तिक और करण की जोड़ी दर्शकों के बीच बड़ा धमाका करती है.