मुंबई: बॉलीवुड फिल्म मेकर करन जौहर ने इंड्स्ट्री को कई फिल्में दी हैं. हाल ही में उनके सिनेमा जगत में 25 साल पूरे हो गये हैं. जिसके लिए उन्हें ब्रिटिश पार्लियामेंट के द्वारा सम्मानित किया गया. 25 सालों में करन जौहर ने कई ब्लाकबस्टर फिल्म दीं उनमें कई सारी यूनाईटेड किंगडम के देशों में भी शूट की गई हैं.
इंडिया के सबसे चर्चित फिल्म मेकर करण जौहर को ग्लोबल एंटरटेनमेंट में कॉन्ट्रीब्यूशन के लिए संसद सदस्यों की उपस्थिति में ब्रिटिश पार्लियामेंट में सम्मानित किया गया. इसका आयोजन पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर में हुआ. यह वास्तव में उनके लिए एक खास दिन है, क्योंकि आज उन्होंने एक फिल्म निर्माता के रूप में भी 25 साल पूरे कर लिए हैं. दिलचस्प बात यह है कि उनकी कुछ कुछ होता है, ऐ दिल है मुश्किल आदि जैसी प्रतिष्ठित फिल्मों की शूटिंग यूनाइटेड किंगडम में हुई थी.
उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्में 'कभी खुशी कभी गम' और 'माई नेम इज खान' यूके बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्में बन गईं, जिन्होंने नए रिकॉर्ड बनाए. फिलहाल करन इंडिया के टॉप प्रोडक्शन हाउस में से एक धर्मा प्रोडक्शन के ऑनर हैं और इस बैनर के तले उन्होंने कई सफल फिल्में प्रोड्यूस की हैं. जैसे ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा, बाहूबली, सूर्यवंशी, ये जवानी है दीवानी, कभी अलविदा ना कहना आदि ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं. इस साल फिल्म इंडस्ट्री में अपने 25 पूरे करने पर, करन इसे अपनी अगली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को यूके और ग्लोबल थियेटर्स में 28 जूलाई को रिलीज कर, सेलिब्रेट करेंगे.