ETV Bharat / entertainment

Kichcha Sudeep: कन्नड एक्टर की बेटी सानवी इस फिल्म से करने जा रही अपना सिंगिंग डेब्यू, आवाज सुन आप भी हो जाएंगे फैन - बॉलीवुड लेटेस्ट न्यूज

कन्नड एक्टर सुदीप किच्चा की बेटी सानवी फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिंगिंग डेब्यू करने जा रही हैं. उन्होंने हाल ही सचित संजीव की फिल्म 'जिमी' के टाइटल लॉन्च इवेंट पर स्टेज पर इंग्लिश सॉन्ग गाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस गाने के लिरिक्स उन्होंने खुद लिखे हैं.

Kannad actor sudeep kichcha
कन्नड एक्टर सुदीप किच्चा की बेटी सानवी इस फिल्म से करने जा रही अपना सिंगिंग डेब्यू
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 8:06 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 9:19 PM IST

बेंगलुरु: फिल्म में स्टार किड्स का आना कोई नई बात नहीं है. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके एक्टर किच्चा सुदीप के परिवार से अब दो बच्चे कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं. अब सुदीप की बहन के बेटे संचित संजीव ने बतौर एक्टर और डायरेक्टर फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री का अनाउंसमेंट कर दिया है. इसके अलावा किच्चा सुदीप की बेटी सानवी ने भी फ्यूचर स्टार बनने की हिंट दे दी है.

जी हां सुदीप की बेटी सानवी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी सिंगिग के वीडियो अपलोड करती रहती हैं. एक्टर सुदीप की बेटी सानवी एक कमाल की सिंगर हैं. हालांकि, सानवी को अभी तक कोई बड़ा मंच नहीं मिल पाया. अब संचित संजीव के निर्देशन में बनी फिल्म 'जिमी' के टाइटल लॉन्च इवेंट में सानवी ने इंग्लिश सॉन्ग गाकर गाकर सभी की तारीफें बटोरीं.

एक्टर सुदीप किच्चा की बेटी सानवी इस फिल्म से करने जा रही अपना सिंगिंग डेब्यू

इंग्लिश सॉन्ग के लिरिक्स खुद लिखे हैं सानवी ने

खास बात है कि सानवी सुदीप ने इस इंग्लिश सॉन्ग के लिरिक्स खुद लिखे हैं. जिसे उन्होंने 'जिमी' के कैरेक्टर इंट्रोडक्शन के टीजर लॉन्च प्रोग्राम में गाया. टीजर लॉन्च होने के बाद सानवी सुदीप ने कहा, 'वह बड़े पर्दे पर टीजर देखकर और गाना सुनकर खुश थीं. खासकर इस फिल्म के लिए गाना आज भी खुशी की बात है. यह हम दोनों की पहली फिल्म है, मुझे बहुत गर्व है'. सानवी के फिल्म 'जिमी' में गाए गाने को सुनकर कह सकते हैं कि वे एक टैलेंटेड सिंगर हैं.

सुदीप को है अपनी बेटी पर गर्व

इस बारे में सानवी ने बात करते हुए बताया कि, 'ये गाना सुनते वक्त पापा ने मुझे गले लगा लिया. पापा ने कहा कि वह उस दिन को कभी नहीं भूल सकते. वहीं सुदीप ने अपनी बेटी की सिंगिंग की सराहना की. उन्होंने कहा, 'सानवी थोड़ी शर्मीली है, वह बहुत अच्छा गाती हैं और जिमी की इस फिल्म के लिए गाना इसका सबूत है. उन्होंने कहा कि एक पिता होने के नाते उन्हें अपनी बेटी पर बहुत गर्व है'.

यह भी पढ़ें:

बेंगलुरु: फिल्म में स्टार किड्स का आना कोई नई बात नहीं है. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके एक्टर किच्चा सुदीप के परिवार से अब दो बच्चे कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं. अब सुदीप की बहन के बेटे संचित संजीव ने बतौर एक्टर और डायरेक्टर फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री का अनाउंसमेंट कर दिया है. इसके अलावा किच्चा सुदीप की बेटी सानवी ने भी फ्यूचर स्टार बनने की हिंट दे दी है.

जी हां सुदीप की बेटी सानवी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी सिंगिग के वीडियो अपलोड करती रहती हैं. एक्टर सुदीप की बेटी सानवी एक कमाल की सिंगर हैं. हालांकि, सानवी को अभी तक कोई बड़ा मंच नहीं मिल पाया. अब संचित संजीव के निर्देशन में बनी फिल्म 'जिमी' के टाइटल लॉन्च इवेंट में सानवी ने इंग्लिश सॉन्ग गाकर गाकर सभी की तारीफें बटोरीं.

एक्टर सुदीप किच्चा की बेटी सानवी इस फिल्म से करने जा रही अपना सिंगिंग डेब्यू

इंग्लिश सॉन्ग के लिरिक्स खुद लिखे हैं सानवी ने

खास बात है कि सानवी सुदीप ने इस इंग्लिश सॉन्ग के लिरिक्स खुद लिखे हैं. जिसे उन्होंने 'जिमी' के कैरेक्टर इंट्रोडक्शन के टीजर लॉन्च प्रोग्राम में गाया. टीजर लॉन्च होने के बाद सानवी सुदीप ने कहा, 'वह बड़े पर्दे पर टीजर देखकर और गाना सुनकर खुश थीं. खासकर इस फिल्म के लिए गाना आज भी खुशी की बात है. यह हम दोनों की पहली फिल्म है, मुझे बहुत गर्व है'. सानवी के फिल्म 'जिमी' में गाए गाने को सुनकर कह सकते हैं कि वे एक टैलेंटेड सिंगर हैं.

सुदीप को है अपनी बेटी पर गर्व

इस बारे में सानवी ने बात करते हुए बताया कि, 'ये गाना सुनते वक्त पापा ने मुझे गले लगा लिया. पापा ने कहा कि वह उस दिन को कभी नहीं भूल सकते. वहीं सुदीप ने अपनी बेटी की सिंगिंग की सराहना की. उन्होंने कहा, 'सानवी थोड़ी शर्मीली है, वह बहुत अच्छा गाती हैं और जिमी की इस फिल्म के लिए गाना इसका सबूत है. उन्होंने कहा कि एक पिता होने के नाते उन्हें अपनी बेटी पर बहुत गर्व है'.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 28, 2023, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.