ETV Bharat / entertainment

Tejas Dialogue : 'तेसज' के इस तेज-तर्रार डायलॉग पर बोले यूजर्स- PM मोदी को क्रेडिट दो, कंगना रनौत ने दिया ये जवाब

Tejas Trailer: कंगना रनौत की आगामी फिल्म तेजस का ट्रेलर सामने आ गया है. ट्रेलर में कंगना का एक डायलॉग 'भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं' ने हलचल मचा दी है. नेटिजन्स ने इस डायलॉग का क्रेडिट किसी और को नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री को दिया है. इस पर अब, एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 2:37 PM IST

मुंबई : तेजस का ट्रेलर का धांसू ट्रेलर 8 अक्टूबर को रिलीज कर दिया है. ट्रेलर रिलीज होते हुए कंगना रनौत का एक डायलॉग 'भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं' चर्चा का विषय बन गया. इसे पहले इस डायलॉग को फिल्म के टीजर में भी सुना जा चुका है. वहीं बीते रविवार को रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में इस डायलॉग को फिर से दिखाया गया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. एक नेटिजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक थ्रोबैक वीडियो साझा किया है और इस डायलॉग के लिए क्रेडिट पीएम मोदी को देने के लिए कहा है. इस पर अब एक्ट्रेस का जवाब सामने आया है.

कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर अपने एक यूजर का ट्वीट रीट्वीट किया है. यूजर ने पीएम मोदी का एक पुराने भाषण का वीडियो साझा किया है और लिखा है, 'हाहाहाहा सर्वेश मेवाड़ा तेजस के डायलॉग के लिए मोदीजी को श्रेय देना न भूलें'. इसे रीट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा है, 'हा हा क्रेडिट तो निश्चित रूप से बनता है'.

तेजस का ट्रेलर 8 अक्टूबर को इंडियन एयरफोर्स डे के मौके पर रिलीज किया था. फिल्म में लीड रोल कर रहीं कंगना रनौत ने पायलट तेजस गिल की भूमिका निभाती नजर आएंगी. ट्रेलर में उनके सीनियर ऑफिसर्स को पाकिस्तान में आतंकवादियों द्वारा बंदी बनाए गए एक भारतीय इंजीनियर से जासूस बने भारतीय को बचाने के लिए एक जोखिम वाले मिशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस इंजीनियर के पास देश की सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारी है. यह फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई : तेजस का ट्रेलर का धांसू ट्रेलर 8 अक्टूबर को रिलीज कर दिया है. ट्रेलर रिलीज होते हुए कंगना रनौत का एक डायलॉग 'भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं' चर्चा का विषय बन गया. इसे पहले इस डायलॉग को फिल्म के टीजर में भी सुना जा चुका है. वहीं बीते रविवार को रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में इस डायलॉग को फिर से दिखाया गया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. एक नेटिजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक थ्रोबैक वीडियो साझा किया है और इस डायलॉग के लिए क्रेडिट पीएम मोदी को देने के लिए कहा है. इस पर अब एक्ट्रेस का जवाब सामने आया है.

कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर अपने एक यूजर का ट्वीट रीट्वीट किया है. यूजर ने पीएम मोदी का एक पुराने भाषण का वीडियो साझा किया है और लिखा है, 'हाहाहाहा सर्वेश मेवाड़ा तेजस के डायलॉग के लिए मोदीजी को श्रेय देना न भूलें'. इसे रीट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा है, 'हा हा क्रेडिट तो निश्चित रूप से बनता है'.

तेजस का ट्रेलर 8 अक्टूबर को इंडियन एयरफोर्स डे के मौके पर रिलीज किया था. फिल्म में लीड रोल कर रहीं कंगना रनौत ने पायलट तेजस गिल की भूमिका निभाती नजर आएंगी. ट्रेलर में उनके सीनियर ऑफिसर्स को पाकिस्तान में आतंकवादियों द्वारा बंदी बनाए गए एक भारतीय इंजीनियर से जासूस बने भारतीय को बचाने के लिए एक जोखिम वाले मिशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस इंजीनियर के पास देश की सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारी है. यह फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.