मुंबई: कंगना रनौत स्टारर 'तेजस' के मेकर्स ने टीजर का लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 'तेजस', एयरफोर्स पायलट तेजस गिल की एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका उद्देश्य उन बहादुर सैनिकों को प्रेरित करना, जो रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करते हुए हमारे देश की रक्षा करते हैं.
भारतीय वायु सेना 2016 में महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाओं में शामिल करने वाली देश की पहली रक्षा सेना थी. फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र के मुताबिक, 'तेजस अपना पहला एसेट टीजर 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर रिलीज करेगा. फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है और इसमें कंगना रनौत अहम भूमिका में हैं.' सर्वेश मेवाड़ा की लिखित और निर्देशित यह फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
'तेजस' की टक्कर टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन-स्टारर 'गणपथ: ए हीरो इज बॉर्न' से होने जा रही है, जो इसी साल 20 अक्टूबर को रिलीज होगी. इसके अलावा वह हाल ही में 'चंद्रमुखी 2' में नजर आई थीं. पी. वासु की निर्देशित यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट तमिल हॉरर कॉमेडी 'चंद्रमुखी' की अगली कड़ी है, जिसमें रजनीकांत और ज्योतिका ने मुख्य भूमिका निभाई थी. 'चंद्रमुखी 2' में कंगना ने एक नर्तकी की भूमिका निभाई, जो राजा के दरबार में अपनी सुंदरता और नृत्य कौशल के लिए जानी जाती है.
कंगना अगली बार आगामी पीरियड फिल्म 'इमरजेंसी' में दिखाई देंगी जिसमें वह दिवंगत प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी. 'इमरजेंसी' उनकी पहली सोलो-डायरेक्टोरियल फिल्म है. फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाख नायर और श्रेयस तलपड़े भी प्रमुख भूमिकाओं में थे.