ETV Bharat / entertainment

Kangana Ranaut : पेग पकड़ने का मामला: PM मोदी के पक्ष में उतरीं कंगना रनौत, बोलीं- कैसा कलयुग आ गया है

Kangana Ranaut : कंगना रनौत ने पीएम मोदी का उस मामले में पक्ष लिया है, जिसमें उन्हें इस बात पर घेरा जा रहा था कि उनके हाथ में पेग डगमगा रहा था. इस बाबत एक्ट्रेस ने X पोस्ट पर करारा जवाब दर्ज कराया है.

Kangana Ranaut
कंगना रनौत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2023, 10:11 AM IST

Updated : Sep 13, 2023, 10:26 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की बेबार क्वीन कंगना रनौत अपने बयानों से हमेशा विवादों में रहती हैं. कंगना बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक में अपने विचार बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं. कंगना रनौत जवाब देने और विरोधी को काउंटर करने के धाकड़ अंदाज से मशहूर हैं. कंगना को बॉलीवुड के साथ-साथ राजनीति से जुड़े विवादों में भी कूदते हुए देखा है. कंगना अकसर अपने विचारों को हाईटोन में पेश करती हैं और मुखर होकर बोलती हैं. अब एक पीएम मोदी से जुड़े मामले में कंगना रनौत ने एक बार फिर अपने रौबदार अंदाज में विरोधियों को करारा जवाब दिया है.

  • कैसा कलियुग मनुष्य के सर पे नाच रहा है, जो की पशुओं के मास या रक़्त का आहार नहीं करता, जो कभी धूम्रपान या मदिरा सेवन नहीं करता ऐसे भले मानुष को नीचा दिखाया जा रहा है की पेग पकड़ कर हवा में घुमाना नहीं आता।
    Alcohol is medically/clinically/ scientifically in every way proven to be…

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या बोलीं कंगना रनौत

कंगना रनौत ने बीती रात एक X पोस्ट डाला है, जिसमें लिखा है, 'कैसा कलियुग मनुष्य के सिर पर नाच रहा है, जो कि पशुओं के मास या रक्त का आहार नहीं करता, जो कभी धूम्रपान या मदिरा सेवन नहीं करता ऐसे भले मानुष को नीचा दिखाया जा रहा है की पेग पकड़ कर हवा में घुमाना नहीं आता, एल्कोहल मेडिकली, क्लिनीकली और साइंटिफिक तौर पर इंसान के लिए हानिकारक बताई गई है, जो बाइडेन जमीन पर बैठकर हाथ से खाना खा सकते हैं, फिर हमारे प्रधानमंत्री को क्यों इस तरह परेशान किया जा रहा है.

बता दें, कंगना रनौत ने हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में संपन्न हुए जी 20 सम्मेलन पर पीएम मोदी को बधाई दी थी. वहीं, कंगना रनौत ने अपने एक्स अकाउंट पर इस सम्मेलन के वीडियो और पीएम मोदी की एक तस्वीर भी साझा की थी.

कंगना रनौत के फिल्मी वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म चंद्रमुखी से अपना साउथ फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं. यह फिल्म सितंबर 2023 में रिलीज होनी थी , लेकिन इसकी रिलीज डेट का आगे बढ़ा दिया गया.

ये भी पढे़ं : Chandramukhi 2 Buzz: 'जवान' की सक्सेस से डरी कंगना रनौत, 'चंंद्रमुखी-2' की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन!

हैदराबाद : बॉलीवुड की बेबार क्वीन कंगना रनौत अपने बयानों से हमेशा विवादों में रहती हैं. कंगना बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक में अपने विचार बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं. कंगना रनौत जवाब देने और विरोधी को काउंटर करने के धाकड़ अंदाज से मशहूर हैं. कंगना को बॉलीवुड के साथ-साथ राजनीति से जुड़े विवादों में भी कूदते हुए देखा है. कंगना अकसर अपने विचारों को हाईटोन में पेश करती हैं और मुखर होकर बोलती हैं. अब एक पीएम मोदी से जुड़े मामले में कंगना रनौत ने एक बार फिर अपने रौबदार अंदाज में विरोधियों को करारा जवाब दिया है.

  • कैसा कलियुग मनुष्य के सर पे नाच रहा है, जो की पशुओं के मास या रक़्त का आहार नहीं करता, जो कभी धूम्रपान या मदिरा सेवन नहीं करता ऐसे भले मानुष को नीचा दिखाया जा रहा है की पेग पकड़ कर हवा में घुमाना नहीं आता।
    Alcohol is medically/clinically/ scientifically in every way proven to be…

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या बोलीं कंगना रनौत

कंगना रनौत ने बीती रात एक X पोस्ट डाला है, जिसमें लिखा है, 'कैसा कलियुग मनुष्य के सिर पर नाच रहा है, जो कि पशुओं के मास या रक्त का आहार नहीं करता, जो कभी धूम्रपान या मदिरा सेवन नहीं करता ऐसे भले मानुष को नीचा दिखाया जा रहा है की पेग पकड़ कर हवा में घुमाना नहीं आता, एल्कोहल मेडिकली, क्लिनीकली और साइंटिफिक तौर पर इंसान के लिए हानिकारक बताई गई है, जो बाइडेन जमीन पर बैठकर हाथ से खाना खा सकते हैं, फिर हमारे प्रधानमंत्री को क्यों इस तरह परेशान किया जा रहा है.

बता दें, कंगना रनौत ने हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में संपन्न हुए जी 20 सम्मेलन पर पीएम मोदी को बधाई दी थी. वहीं, कंगना रनौत ने अपने एक्स अकाउंट पर इस सम्मेलन के वीडियो और पीएम मोदी की एक तस्वीर भी साझा की थी.

कंगना रनौत के फिल्मी वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म चंद्रमुखी से अपना साउथ फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं. यह फिल्म सितंबर 2023 में रिलीज होनी थी , लेकिन इसकी रिलीज डेट का आगे बढ़ा दिया गया.

ये भी पढे़ं : Chandramukhi 2 Buzz: 'जवान' की सक्सेस से डरी कंगना रनौत, 'चंंद्रमुखी-2' की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन!
Last Updated : Sep 13, 2023, 10:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.