मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की बेहद हसीन, खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस और बॉलीवुड क्वीन की नाम से फेमस कंगना रनौत अक्सर अपनी एक्टिंग और ताबड़तोड़ अहम मुद्दों पर बयान देने के लिए छाई रहती हैं. इस बीच एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर लेटेस्ट भक्तिमय तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिसमें वह श्रीनाथ जी का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंची हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर मंदिर की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह साड़ी पहनी हुई हैं और भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं.
बता दें कि बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस आज उम्र की 36वी दहलीज पर पहुंच गई हैं और वह अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को अपडेट रखती हैं. इसी क्रम में इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर उन्होंने मंदिर की तस्वीरें शेयर कीं. आगे बता दें कि मंदिर पहुंची कंगना ने पर्पल कलर की साड़ी पहन रखी थी. इसके साथ ही इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर चार तस्वीरों की सीरीज शेयर कर उन्होंने तस्वीर पर खूबसूरत कैप्शन भी दिया. पहली तस्वीर को शेयर कर उन्होंने उसपर लिखा की आज श्रीनाज के दर्शन करने का सौभाग्य मिला. वहीं, अन्य तस्वीरों में भी वह बेहद खूबसूरत तस्वीर के साथ उन्होंने फैंस को खूबसूरत झलक दिखाई.
इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो 'तनु वेड्स मनु' एक्ट्रेस की झोली में कई शानदार फिल्में हैं. वह साउथ की हॉरर फिल्म 'चंद्रमुखी की सीक्वल 'चंद्रमुखी-2' में जल्द नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग उन्होंने हाल ही में पूरी की है. इसके साथ ही एक्ट्रेस के पास 'इमरजेंसी', 'तेजस', 'मणिकर्णिका रिटन्सर्: द लीजेंड ऑफ दिद्दा' के साथ ही 'द अवतार: सीता' भी है.
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut B'day : 'क्वीन' कंगना रनौत को लेकर हुई ये भविष्यवाणी, जानते ही कहेंगे Impossible