मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस अपनी दिन की शुरुआत शानदार तरीके से करती हैं. उनकी सुबह डांस वर्कआउट से शुरु होती है. इस कड़ी में बॉलीवुड क्वीन ने डांस सीखने का अपना एक वीडियो शेयर किया हैं. सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में 'क्वीन' की सिंपलनेस को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि 'तनु वेड्स मनु' एक्ट्रेस ने शनिवार को इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस के डांसिंग स्कूल में डांस करती नजर आ रही हैं. कंगना ने वीडियो पर लिखा 'गुरुजी राजेंद्र चतुवेर्दी और सीमा पुरोहित के साथ सुबह-सुबह फुट वर्क'. बता दें कि 'धाकड़' गर्ल अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में भी लोगों से राज्य में चल रहे विधानसभा चुनाव में वोट डालने का आग्रह कर रही हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना की झोली में फिल्म 'इमरजेंसी' के साथ ही 'तेजस' है, तेजस में वह एक आईएएफ फाइटर पायलट की भूमिका निभाती नजर आएंगी. इसके अलावा वह 'इमरजेंसी' में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में भी नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें- फन मूड में नजर आईं सिंगर तुलसी कुमार, इंस्टाग्राम पर शेयर किया ये मजेदार Reels