मुंबईः बॉलीवुड की 'धाकड़' गर्ल कंगना रनौत किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. हाल ही में महाराष्ट्र की राजनीति में हुए बड़े उलटफेर पर एक्ट्रेस ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसा था. अब कंगना रनौत ने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का नया सीएम बनने पर सोशल मीडिया पर बधाई दी है. 'पंगा गर्ल' ने खास अंदाज में नवनियुक्त सीएम को बधाई दी.
कंगना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एकनाथ शिंदे की एक तस्वीर शेयर कर लिखा- 'सफलता की कितनी प्रेरणादायी कहानी… ऑटो-रिक्शा चलाने से लेकर देश के सबसे महत्वपूर्ण और शक्तिशाली व्यक्ति बनने तक… आपको बधाई सर.'
बता दें कि गुरुवार को एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के सीएम तो देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली. इससे पहले महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट से पहले ही उद्धव ठाकरे की सरकार गिर गई थी और उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इस पूरे घटनाक्रम पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे पर जोरदार निशाना साधकर अपनी भड़ास निकाली थी. कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पोस्ट में उन्होंने कहा था- 'जब पाप बढ़ता है तो सर्वनाश होता है, 'घमंड करने वालों का घमंड टूटता है. जब पाप बढ़ने पर सर्वनाश होता है, तो फिर से सृजन होता है. हनुमान जी को रुद्रावतार कहा जाता है, इसके बावजूद हनुमान चालीसा को लेकर ऐसे बयान दिए गए. जब शिवसेना ही हनुमान चालीसा बैन कर दे तो उसे शिव भी नहीं बचा सकते.'
यह भी पढ़ें- कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज, बोलीं- 'जब पाप बढ़ता है तो सर्वनाश होता है'