ETV Bharat / entertainment

'भारत जोड़ो यात्रा' में टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने थामा राहुल गांधी का हाथ, यहां मिलाया कदम से कदम - भारत जोड़ो यात्रा काम्या पंजाबी

Bharat Jodo Yatra: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के कदम से कदम मिलाया है. यहां देखें तस्वीरें और वीडियो.

Bharat Jodo Yatra
'भारत जोड़ो यात्रा
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 12:28 PM IST

हैदराबाद : Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नए साल 2023 के साथ अपनी देशव्यापी 'भारत जोड़ो यात्रा' का दूसरा चरण शुरू कर दिया है. बीते तीन महीने से भी ज्यादा समय से राहुल गांधी बिना थके और कड़ी ठंड में एक पैंट पर सिर्फ एक टी-शर्ट पहन इस यात्रा के सूत्रधार बने हुए हैं. बता दें, जहां पूरा उत्तर भारत ठंड से कांप रहा है, वहीं राहुल गांधी एक टी-शर्ट में 14 डिग्री की ठंड को चीरते हुए अपनी यात्रा को रास्ता दे रहे हैं. 'भारत जोड़ो यात्रा' के पहले चरण के सफर में राहुल गांधी को कई कलाकारों का साथ मिला था. अब टीवी की मशहूर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' में राहुल गांधी का हाथ थाम, उनके कदम से कदम मिलाया है.

भारत जोड़ो यात्रा से कब जुड़ीं एक्ट्रेस

बता दें, राहुल गांधी ने बीते साल (2022) की 7 सितंबर को दक्षिण राज्य तमिलनाडू के कन्याकुमारी से इस यात्रा को शुरू किया था. अब राहुल गांधी राजधानी दिल्ली में यात्रा का पहला चरण पार कर अब उत्तर प्रदेश से यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत कर चुके हैं. वहीं, 'श्श्श्श...कोई है' और 'नागिन' जैसे पॉपुलर सीरियल का लीड चेहरा रह चुकीं काम्या पंजाबी ने इस यात्रा में राहुल गांधी का हाथ उत्तर प्रदेश में थामा है. बीती 4 जनवरी को काम्या ने 'भारत जोड़ो यात्रा' में कदम रखा था. काम्या को सलमान खान के पॉपुलर शो 'बिग बॉस' के सातवें सीजन (2013) में देखा गया था. बिग बॉस 7 के घर में वह 91 दिनों तक टिकी थीं.

'आओ मिलकर जोड़ें अपना भारत'

काम्या पंजाबी ने इस यात्रा में शामिल होने की खबर अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की है. उन्होंने राहुल गांधी संग तस्वीरें शेयर कर लिखा है. 'आओ मिलकर जोड़ें अपना भारत'.

कांग्रेस मेंबर हैं काम्या पंजाबी?

गौरतलब है कि 43 साल की काम्या पंजाबी ने अक्टूबर 2021 में कांग्रेस का दामन थामा था. बतौर कांग्रेस मेंबर काम्या पंजाबी ने इस यात्रा में राहुल गांधी संग कदम से कदम मिलाया है.

काम्या पंजाबी के बारे में जानें

काम्या पंजाबी टीवी का पुराना चेहरा है. काम्या को टीवी इंडस्ट्री में काम करते हुए 21 साल हो गये हैं. काम्या ने साल 2001 में पॉपुलर टीवी शो 'श्श्श्श..कोई है' से अपने करियर की शुरुआत की थी.

इसके बाद वह 'रेत', 'अस्तित्व: एक प्रेम कहानी', 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' ,'पिया का घर' और 'शक्ति' जैसे सीरियल में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं. कॉमेडी शो 'कॉमेडी सर्कस' और बिग बॉस के कई सीजन में भी वह देखी जा चुकी हैं.

फैमिली की बात करें तो काम्या ने बंटी नेगी से साल 2003 में शादी रचाई थी और 10 साल बाद 2013 में उनका तलाक हो गया. वहीं, साल 2020 में काम्या पंजाबी ने बिजनेसमैन शलभ डंग से शादी रचाई है.

ये भी पढे़ं : 'भारत जोड़ो यात्रा' का पहला चरण पूरा, कदम-कदम पर इन सेलेब्स ने थामा राहुल गांधी का हाथ

हैदराबाद : Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नए साल 2023 के साथ अपनी देशव्यापी 'भारत जोड़ो यात्रा' का दूसरा चरण शुरू कर दिया है. बीते तीन महीने से भी ज्यादा समय से राहुल गांधी बिना थके और कड़ी ठंड में एक पैंट पर सिर्फ एक टी-शर्ट पहन इस यात्रा के सूत्रधार बने हुए हैं. बता दें, जहां पूरा उत्तर भारत ठंड से कांप रहा है, वहीं राहुल गांधी एक टी-शर्ट में 14 डिग्री की ठंड को चीरते हुए अपनी यात्रा को रास्ता दे रहे हैं. 'भारत जोड़ो यात्रा' के पहले चरण के सफर में राहुल गांधी को कई कलाकारों का साथ मिला था. अब टीवी की मशहूर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' में राहुल गांधी का हाथ थाम, उनके कदम से कदम मिलाया है.

भारत जोड़ो यात्रा से कब जुड़ीं एक्ट्रेस

बता दें, राहुल गांधी ने बीते साल (2022) की 7 सितंबर को दक्षिण राज्य तमिलनाडू के कन्याकुमारी से इस यात्रा को शुरू किया था. अब राहुल गांधी राजधानी दिल्ली में यात्रा का पहला चरण पार कर अब उत्तर प्रदेश से यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत कर चुके हैं. वहीं, 'श्श्श्श...कोई है' और 'नागिन' जैसे पॉपुलर सीरियल का लीड चेहरा रह चुकीं काम्या पंजाबी ने इस यात्रा में राहुल गांधी का हाथ उत्तर प्रदेश में थामा है. बीती 4 जनवरी को काम्या ने 'भारत जोड़ो यात्रा' में कदम रखा था. काम्या को सलमान खान के पॉपुलर शो 'बिग बॉस' के सातवें सीजन (2013) में देखा गया था. बिग बॉस 7 के घर में वह 91 दिनों तक टिकी थीं.

'आओ मिलकर जोड़ें अपना भारत'

काम्या पंजाबी ने इस यात्रा में शामिल होने की खबर अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की है. उन्होंने राहुल गांधी संग तस्वीरें शेयर कर लिखा है. 'आओ मिलकर जोड़ें अपना भारत'.

कांग्रेस मेंबर हैं काम्या पंजाबी?

गौरतलब है कि 43 साल की काम्या पंजाबी ने अक्टूबर 2021 में कांग्रेस का दामन थामा था. बतौर कांग्रेस मेंबर काम्या पंजाबी ने इस यात्रा में राहुल गांधी संग कदम से कदम मिलाया है.

काम्या पंजाबी के बारे में जानें

काम्या पंजाबी टीवी का पुराना चेहरा है. काम्या को टीवी इंडस्ट्री में काम करते हुए 21 साल हो गये हैं. काम्या ने साल 2001 में पॉपुलर टीवी शो 'श्श्श्श..कोई है' से अपने करियर की शुरुआत की थी.

इसके बाद वह 'रेत', 'अस्तित्व: एक प्रेम कहानी', 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' ,'पिया का घर' और 'शक्ति' जैसे सीरियल में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं. कॉमेडी शो 'कॉमेडी सर्कस' और बिग बॉस के कई सीजन में भी वह देखी जा चुकी हैं.

फैमिली की बात करें तो काम्या ने बंटी नेगी से साल 2003 में शादी रचाई थी और 10 साल बाद 2013 में उनका तलाक हो गया. वहीं, साल 2020 में काम्या पंजाबी ने बिजनेसमैन शलभ डंग से शादी रचाई है.

ये भी पढे़ं : 'भारत जोड़ो यात्रा' का पहला चरण पूरा, कदम-कदम पर इन सेलेब्स ने थामा राहुल गांधी का हाथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.