ETV Bharat / entertainment

Nushrratt Bharuccha: KRK ने नुसरत की इजरायल से भारत वापसी पर जताया शक, ट्वीट कर लिखा- यह सब ड्रामा है... - नुसरत भरुचा लेटेस्ट न्यूज

Kamaal R Khan: अपने बेबाक बयानों के लिए अक्सर विवादों में रहने वाले बॉलीवुड एक्टर केआरके ने अब एक्ट्रेस नुसरत भरुचा पर निशाना साधा है, जो कि हाल ही में इजरायल से भारत लौटी हैं.

KRK-Nushrratt
केआरके-नुसरत भरुचा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 4:24 PM IST

Updated : Oct 9, 2023, 4:31 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड फिल्म मेकर और एक्टर कमाल आर खान अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. अब उन्होंने इजरायल से हाल ही में भारत लौटीं नुसरत भरुचा पर निशाना साधा है. हाल ही में इसरायल में आतंकी हमला हुआ, उस समय नुसरत भरुचा वहीं पर थी और उनकी टीम से उनका कोई सपंर्क नहीं हो पा रहा था. लेकिन बाद में एंबेसी की मदद से नुसरत सुरक्षित भारत लौट आईं हैं.

  • Nusrat Bharucha came back to India on Saturday. But on Sunday morning, she made a news that she has lost contact in Israel. After an hour, she made news that she is safe and reaching to airport to catch the flight. After an hour, she released a video that she has reached to…

    — KRK (@kamaalrkhan) October 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केआरके ने किया ट्वीट
नुसरत की इस घर वापसी पर केआरके को शक हुआ और उन्होंने इसे लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने नुसरत की भारत वापसी पर शक जाहिर करते हुए ट्वीट किया,'नुसरत भरुचा शनिवार को इंडिया वापस आ गई थी. लकिन रविवार की सुबह उन्होंने खबर दी कि इजरायल में उनका उनकी टीम के साथ कॉन्टैक्ट नहीं हो पा रहा था. एक घंटे बाद उन्होंने खबर दी कि वो सुरक्षित हैं और फ्लाइट लेने के लिए एअरपोर्ट पहुंच गई है. उसके एक घंटे बाद वे वीडियो पोस्ट कर बताती हैं कि वो मुंबई पहुंच गई है. अब आप सोच सकते हैं कि वो कितनी बड़ी ड्रामेबाज है'.

इजरायल में फंसी हुई थी नुसरत
दरअसल नुसरत एक अवॉर्ड शो के लिए इजरायल में थी और उसी समय आतंकी हमला होने के बाद नुसरत का उनकी टीम से संपर्क टूट गया था. लेकिन अब नुसरत सुरक्षित हैं और मुंबई पहुंच गई हैं. जिसके बाद अब फिल्ममेकर कमाल आर खान ने ट्वीट कर इस पूरी घटना को केवल एक ड्रामा बताया है. नुसरत अपनी अपकमिंग फिल्म 'छोरी 2' में दिखाई देंगी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड फिल्म मेकर और एक्टर कमाल आर खान अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. अब उन्होंने इजरायल से हाल ही में भारत लौटीं नुसरत भरुचा पर निशाना साधा है. हाल ही में इसरायल में आतंकी हमला हुआ, उस समय नुसरत भरुचा वहीं पर थी और उनकी टीम से उनका कोई सपंर्क नहीं हो पा रहा था. लेकिन बाद में एंबेसी की मदद से नुसरत सुरक्षित भारत लौट आईं हैं.

  • Nusrat Bharucha came back to India on Saturday. But on Sunday morning, she made a news that she has lost contact in Israel. After an hour, she made news that she is safe and reaching to airport to catch the flight. After an hour, she released a video that she has reached to…

    — KRK (@kamaalrkhan) October 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केआरके ने किया ट्वीट
नुसरत की इस घर वापसी पर केआरके को शक हुआ और उन्होंने इसे लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने नुसरत की भारत वापसी पर शक जाहिर करते हुए ट्वीट किया,'नुसरत भरुचा शनिवार को इंडिया वापस आ गई थी. लकिन रविवार की सुबह उन्होंने खबर दी कि इजरायल में उनका उनकी टीम के साथ कॉन्टैक्ट नहीं हो पा रहा था. एक घंटे बाद उन्होंने खबर दी कि वो सुरक्षित हैं और फ्लाइट लेने के लिए एअरपोर्ट पहुंच गई है. उसके एक घंटे बाद वे वीडियो पोस्ट कर बताती हैं कि वो मुंबई पहुंच गई है. अब आप सोच सकते हैं कि वो कितनी बड़ी ड्रामेबाज है'.

इजरायल में फंसी हुई थी नुसरत
दरअसल नुसरत एक अवॉर्ड शो के लिए इजरायल में थी और उसी समय आतंकी हमला होने के बाद नुसरत का उनकी टीम से संपर्क टूट गया था. लेकिन अब नुसरत सुरक्षित हैं और मुंबई पहुंच गई हैं. जिसके बाद अब फिल्ममेकर कमाल आर खान ने ट्वीट कर इस पूरी घटना को केवल एक ड्रामा बताया है. नुसरत अपनी अपकमिंग फिल्म 'छोरी 2' में दिखाई देंगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 9, 2023, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.