ETV Bharat / entertainment

'आशिकी-3' में कार्तिक आर्यन की हीरोइन बनेंगी टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विगेंट?, मेकर्स ने बताया सच - Jennifer Winget and Kartik Aaryan

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट फिल्म 'आशिकी-3' में कार्तिक आर्यन की लेडी लव का किरदार करेंगी? जानें यहां पूरा सच

Etv Bharat  aashiqui 3
Etv Bharat aashiqui 3
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 11:53 AM IST

हैदराबाद : 'भूल भुलैया 2' की सफलता के बाद अभिनेता कार्तिक आर्यन को लेकर हिट फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म 'आशिकी 3' का एलान किया गया था. फिल्म को लेकर अब एक और अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि फिल्म में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी. आशिकी-3 में कार्तिक और जेनिफर विंगेट की जोड़ी की चर्चा जोरों पर है और इस बाबत आशिकी-3 के मेकर का इस खबर पर बयान आया है. आइए जानते हैं क्या वाकई में आशिकी-3 में कार्तिक और जेनिफर विंगेट जोड़ी देखने को मिलेगी.

सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोरों पर है कि आशिकी-3 में कार्तिक के अपोजिट जेनिफर विगेंट होगी. अब फिल्म की टीम से एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने इसे अफवाह बताया है. एक बयान में आशिकी-3 के मेकर्स ने एक बयान जारी कर कहा है, अभी तक फिल्म के लिए कोई अभिनेत्री नहीं चुनी गई है,अभिनेत्री की तलाश जारी है और जैसे ही फिल्म की लीड एक्ट्रेस मिल जाएगी, दर्शकों को इसके बारे में बता दिया जाएगा.

  • KARTIK AARYAN - 'AASHIQUI 3': NO LEADING LADY FINALISED YET... Team #Aashiqui3 has issued a statement vis-à-vis casting of the leading lady: "The search for leading lady is still ongoing... We would love to share the news with fans as early as possible [as and when finalized]." pic.twitter.com/tHyf0nqURA

    — taran adarsh (@taran_adarsh) September 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु करेंगे. फिल्म के एलान के दौरान कार्तिक ने कहा था. ' फिल्म 'आशिकी' एक ऐसी चीज है जिसे देखकर मैं बड़ा हुआ हूं और 'आशिकी 3' पर काम करना एक सपने के सच होने जैसा है. मैं इस अवसर के लिए भूषण कुमार और मुकेश भट्ट के साथ सहयोग करने के लिए सौभाग्यशाली और आभारी महसूस कर रहा हूं. मैं अनुराग बसु के काम का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं और उनके साथ निश्चित रूप से मुझे कई तरह से सुधार करने का मौका मिलेगा'.

अनुराग बसु ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा था, 'आशिकी' और 'आशिकी 2' प्रशंसकों के लिए भावनाएं थीं जो आज तक दिलों में बनी हुई हैं, उद्देश्य विरासत को सर्वोत्तम संभव तरीके से आगे बढ़ाना है. अपनी कड़ी मेहनत के लिए जाने जाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ यह मेरा पहला काम होगा. उन्होंने कहा कि समर्पण, धैर्य और अपने काम के प्रति दृढ़ संकल्प और मैं वास्तव में इसके लिए तत्पर हूं.

बता दें कि मूल फिल्म महेश भट्ट द्वारा डायरेक्ट किया गया था, जो 1990 में टी-सीरीज और विशेष फिल्म्स द्वारा रिलीज की गई थी. राहुल रॉय और अनु अग्रवाल फिल्म में अपनी भूमिकाओं से रातोंरात सनसनी बन गए थे. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर डायरेक्ट 'आशिकी 2' के साथ फ्रैंचाइजी को 2013 में फिर से दर्शकों के लिए लाया गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी. म्यूजिकल लव स्टोरी फिल्म के तीसरे भाग के लिए प्रीतम गाने तैयार करेंगे.

ये भी पढ़ें : 'आशिकी-3' के अलावा ये हैं कार्तिक आर्यन की 5 अपकमिंग फिल्में, जानें इनके नाम

हैदराबाद : 'भूल भुलैया 2' की सफलता के बाद अभिनेता कार्तिक आर्यन को लेकर हिट फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म 'आशिकी 3' का एलान किया गया था. फिल्म को लेकर अब एक और अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि फिल्म में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी. आशिकी-3 में कार्तिक और जेनिफर विंगेट की जोड़ी की चर्चा जोरों पर है और इस बाबत आशिकी-3 के मेकर का इस खबर पर बयान आया है. आइए जानते हैं क्या वाकई में आशिकी-3 में कार्तिक और जेनिफर विंगेट जोड़ी देखने को मिलेगी.

सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोरों पर है कि आशिकी-3 में कार्तिक के अपोजिट जेनिफर विगेंट होगी. अब फिल्म की टीम से एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने इसे अफवाह बताया है. एक बयान में आशिकी-3 के मेकर्स ने एक बयान जारी कर कहा है, अभी तक फिल्म के लिए कोई अभिनेत्री नहीं चुनी गई है,अभिनेत्री की तलाश जारी है और जैसे ही फिल्म की लीड एक्ट्रेस मिल जाएगी, दर्शकों को इसके बारे में बता दिया जाएगा.

  • KARTIK AARYAN - 'AASHIQUI 3': NO LEADING LADY FINALISED YET... Team #Aashiqui3 has issued a statement vis-à-vis casting of the leading lady: "The search for leading lady is still ongoing... We would love to share the news with fans as early as possible [as and when finalized]." pic.twitter.com/tHyf0nqURA

    — taran adarsh (@taran_adarsh) September 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु करेंगे. फिल्म के एलान के दौरान कार्तिक ने कहा था. ' फिल्म 'आशिकी' एक ऐसी चीज है जिसे देखकर मैं बड़ा हुआ हूं और 'आशिकी 3' पर काम करना एक सपने के सच होने जैसा है. मैं इस अवसर के लिए भूषण कुमार और मुकेश भट्ट के साथ सहयोग करने के लिए सौभाग्यशाली और आभारी महसूस कर रहा हूं. मैं अनुराग बसु के काम का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं और उनके साथ निश्चित रूप से मुझे कई तरह से सुधार करने का मौका मिलेगा'.

अनुराग बसु ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा था, 'आशिकी' और 'आशिकी 2' प्रशंसकों के लिए भावनाएं थीं जो आज तक दिलों में बनी हुई हैं, उद्देश्य विरासत को सर्वोत्तम संभव तरीके से आगे बढ़ाना है. अपनी कड़ी मेहनत के लिए जाने जाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ यह मेरा पहला काम होगा. उन्होंने कहा कि समर्पण, धैर्य और अपने काम के प्रति दृढ़ संकल्प और मैं वास्तव में इसके लिए तत्पर हूं.

बता दें कि मूल फिल्म महेश भट्ट द्वारा डायरेक्ट किया गया था, जो 1990 में टी-सीरीज और विशेष फिल्म्स द्वारा रिलीज की गई थी. राहुल रॉय और अनु अग्रवाल फिल्म में अपनी भूमिकाओं से रातोंरात सनसनी बन गए थे. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर डायरेक्ट 'आशिकी 2' के साथ फ्रैंचाइजी को 2013 में फिर से दर्शकों के लिए लाया गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी. म्यूजिकल लव स्टोरी फिल्म के तीसरे भाग के लिए प्रीतम गाने तैयार करेंगे.

ये भी पढ़ें : 'आशिकी-3' के अलावा ये हैं कार्तिक आर्यन की 5 अपकमिंग फिल्में, जानें इनके नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.