ETV Bharat / entertainment

Jehanabad Jail Break : नक्सली हमले के बीच प्रेम कहानी की बेहतरीन प्रस्तुति है 'जहानाबाद ऑफ लव एण्ड वार'

2005 में जहानाबाद में नक्सली हमले पर बनी वेब सीरीज 'जहानाबाद ऑफ लव एण्ड वार' इन दिनों काफी चर्चा में है. वेब सीरीज हिंदी के अलावा बंगाली सहित कई भाषा में है. पढ़ें वेब सीरिज में क्या है खास.

Jehanabad Of Love And War
जहानाबाद
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 7:33 PM IST

मुंबई: बिहार के नक्सल प्रभावित जहानाबाद जिले में 13 नवंबर 2005 को एक बड़ी नक्सली घटना घटी थी. अचानक से हजारों की संख्या में हथियार बंद नक्सली समूह ने जहानाबाद जेल पर हमला कर जेल ब्रेक कर दिया और 372 कैदियों को अपने साथ भगा कर निकल गये, जबकि हमले के समय जेल में 600 के करीब कैदी मौजूद थे. हमले में कई सुरक्षाकर्मी मारे गये. इसी नक्सल घटना पर आधारित क्राइम को ड्रामा के रूप में 'जहानाबद ऑफ लव एण्ड वार' वेब सीरीज बनायी गई है. 'जहानाबद ऑफ लव एण्ड वार' वेब हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, मराठी और बंगाली भाषा में भी है.

वेब सीरीज 3 फरवरी 2023 से ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव ऑरिजनल्स पर स्ट्रीम की जा रही है. इस पूरी घटना को 10 पार्ट में फिल्माया गया है. 16 साल से ज्यादा आयु वर्ग से ऊपर के लोगों के लिए यह वेब सीरीज बनायी गई है. वेब सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरह चुनाव के समय राज्य में अव्यवस्था, अराजकता, नक्सलवाद, जातिगत राजनीति हावी थी. राज्य में पुलिसिंग और खुफिया एजेंसी किस तरह फेल हो गया था. वेब सीरीज में नक्सलवाद के बीच एक सुंदर प्रेम कहानी को बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है.

सत्यांशु सिंह और राजीव बरनवाल के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज के क्रियेटर सुधीर मिश्रा हैं. इसके प्रोड्यूसर और निर्माता सिमरत बुमराह हैं. इसमें ऋत्विक भौमिक, हर्षितता गौर, परमब्रत चटोपाध्याय, सत्यदीप मिश्रा, रजत कपूर, सुनील सिन्हा और सोनल झा मुख्य किरदार में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नक्सली हमले के समय बिहार में राष्ट्रपति शासन के बीच विधान सभा चुनाव हो रहे थे. आखिरी चरण के चुनाव हो चुके थे. इस पूरी घटना को बेहतरीन तरीके से स्क्रीन पर उतारा गया है.

ये भी पढ़ें-अभिनेता आशुतोष राणा वेब सीरीज की शूटिंग करने पहुंचे कवर्धा

मुंबई: बिहार के नक्सल प्रभावित जहानाबाद जिले में 13 नवंबर 2005 को एक बड़ी नक्सली घटना घटी थी. अचानक से हजारों की संख्या में हथियार बंद नक्सली समूह ने जहानाबाद जेल पर हमला कर जेल ब्रेक कर दिया और 372 कैदियों को अपने साथ भगा कर निकल गये, जबकि हमले के समय जेल में 600 के करीब कैदी मौजूद थे. हमले में कई सुरक्षाकर्मी मारे गये. इसी नक्सल घटना पर आधारित क्राइम को ड्रामा के रूप में 'जहानाबद ऑफ लव एण्ड वार' वेब सीरीज बनायी गई है. 'जहानाबद ऑफ लव एण्ड वार' वेब हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, मराठी और बंगाली भाषा में भी है.

वेब सीरीज 3 फरवरी 2023 से ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव ऑरिजनल्स पर स्ट्रीम की जा रही है. इस पूरी घटना को 10 पार्ट में फिल्माया गया है. 16 साल से ज्यादा आयु वर्ग से ऊपर के लोगों के लिए यह वेब सीरीज बनायी गई है. वेब सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरह चुनाव के समय राज्य में अव्यवस्था, अराजकता, नक्सलवाद, जातिगत राजनीति हावी थी. राज्य में पुलिसिंग और खुफिया एजेंसी किस तरह फेल हो गया था. वेब सीरीज में नक्सलवाद के बीच एक सुंदर प्रेम कहानी को बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है.

सत्यांशु सिंह और राजीव बरनवाल के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज के क्रियेटर सुधीर मिश्रा हैं. इसके प्रोड्यूसर और निर्माता सिमरत बुमराह हैं. इसमें ऋत्विक भौमिक, हर्षितता गौर, परमब्रत चटोपाध्याय, सत्यदीप मिश्रा, रजत कपूर, सुनील सिन्हा और सोनल झा मुख्य किरदार में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नक्सली हमले के समय बिहार में राष्ट्रपति शासन के बीच विधान सभा चुनाव हो रहे थे. आखिरी चरण के चुनाव हो चुके थे. इस पूरी घटना को बेहतरीन तरीके से स्क्रीन पर उतारा गया है.

ये भी पढ़ें-अभिनेता आशुतोष राणा वेब सीरीज की शूटिंग करने पहुंचे कवर्धा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.