ETV Bharat / entertainment

Jawan Trailer Dialogue: 'बेटे को हाथ लगाने से पहले...', 'किंग खान' के इस डायलॉग पर बोले फैंस- समझदार को इशारा काफी है! - आर्यन खान

Jawan Trailer: शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर के कई सारे डायलॉग्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक डायलॉग है- 'बेटे को हाथ लगाने से पहले...'. आइए देखते हैं कि इस डायलॉग पर यूजर्स और फैंस का कैसा रिएक्शन रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 31, 2023, 3:36 PM IST

मुंबई: जवान का ट्रेलर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. मेकर्स ने रक्षा बंधन के मौके पर शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान का ट्रेलर रिलीज किया है. ट्रेलर आउट होते ही सोशल मीडिया पर फिल्म से शाहरुख खान के कई सारे डायलॉग्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फिल्म से किंग खान का बाप-बेटे के रिश्ते पर एक डायलॉग सामने आया है. इस डायलॉग को किंग खान के बेटे आर्यन खान से जोड़ा जा रहा है.

फिल्म के मेकर्स ने यूट्यूब पर जवान का ट्रेलर जारी किया, जिसे व्यूवर्स से शानदार प्रतिक्रियाएं मिली हैं. शाहरुख के एक्शन सीन्स ने फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को और भी बढ़ा दिया है. इस बीच, ट्रेलर के कुछ डायलॉग ने भी सभी का ध्यान खींचा है. शाहरुख खान का डायलॉग 'बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 'जवान' के ट्रेलर के इस खास डायलॉग पर सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है.

  • “Bete ko haath lagane se pehle baap se baat kar” - is he trying to say about Aryan Khan here?
    Pretty sure this was shot when Aryan Khan was arrested lol https://t.co/MTuFdvuzOQ

    — Bharath N (@AEbharath) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Dhyan se iss scene ko dekho Jab SRK bolta hai 'Bete ko haath lagane se pehle baap se baat kar' Tabhi Screen pe likh kar aata hai *Produced by Gauri khan* To Shayad ye Wankhede stadium ko apne Real bete Aryan ke liye indirect warning ho sakta hai 🤣🤣🤣🤣🤣🤣

    — Jakir Hussain (@Jakir2826369) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक यूजर्स ने डायलॉग शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर. करप्ट समीर वानखेड़े को सीधा संदेश.' यूजर्स किंग खान के इस मैसेज को आर्यन ड्रग्स केस से जोड़कर ताबड़तोड़ ट्वीट कर रहे हैं.

बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 'जवान' का ट्रेलर देखने वाले पहले व्यूवर थे. शाहरुख खान और नयनतारा की यह एक्शन थ्रिलर 7 सितंबर को सिनेमाघरों में धमाका मचाने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: जवान का ट्रेलर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. मेकर्स ने रक्षा बंधन के मौके पर शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान का ट्रेलर रिलीज किया है. ट्रेलर आउट होते ही सोशल मीडिया पर फिल्म से शाहरुख खान के कई सारे डायलॉग्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फिल्म से किंग खान का बाप-बेटे के रिश्ते पर एक डायलॉग सामने आया है. इस डायलॉग को किंग खान के बेटे आर्यन खान से जोड़ा जा रहा है.

फिल्म के मेकर्स ने यूट्यूब पर जवान का ट्रेलर जारी किया, जिसे व्यूवर्स से शानदार प्रतिक्रियाएं मिली हैं. शाहरुख के एक्शन सीन्स ने फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को और भी बढ़ा दिया है. इस बीच, ट्रेलर के कुछ डायलॉग ने भी सभी का ध्यान खींचा है. शाहरुख खान का डायलॉग 'बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 'जवान' के ट्रेलर के इस खास डायलॉग पर सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है.

  • “Bete ko haath lagane se pehle baap se baat kar” - is he trying to say about Aryan Khan here?
    Pretty sure this was shot when Aryan Khan was arrested lol https://t.co/MTuFdvuzOQ

    — Bharath N (@AEbharath) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Dhyan se iss scene ko dekho Jab SRK bolta hai 'Bete ko haath lagane se pehle baap se baat kar' Tabhi Screen pe likh kar aata hai *Produced by Gauri khan* To Shayad ye Wankhede stadium ko apne Real bete Aryan ke liye indirect warning ho sakta hai 🤣🤣🤣🤣🤣🤣

    — Jakir Hussain (@Jakir2826369) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक यूजर्स ने डायलॉग शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर. करप्ट समीर वानखेड़े को सीधा संदेश.' यूजर्स किंग खान के इस मैसेज को आर्यन ड्रग्स केस से जोड़कर ताबड़तोड़ ट्वीट कर रहे हैं.

बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 'जवान' का ट्रेलर देखने वाले पहले व्यूवर थे. शाहरुख खान और नयनतारा की यह एक्शन थ्रिलर 7 सितंबर को सिनेमाघरों में धमाका मचाने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.