हैदराबाद : 7 सितंबर 2023 सिनेप्रेमियों यह डेट नोट कर लें, क्योंकि इस दिन इंडियन बॉक्स ऑफइस पर धमाल होने वाला है. शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म जवान का प्रीव्यू रिलीज कर दिया है. जवान के प्रीव्यू में शाहरुख के फैंस को हिला कर रख दिया है. सोशल मीडिया पर जवान के प्रीव्यू को लेकर शोर मच गया और चारों ओर जवान क प्रीव्यू की चर्चा है.
![Jawan Prevue In PHOTOS](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-07-2023/18959165_9.png)
![Jawan Prevue In PHOTOS](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-07-2023/18959165_8.png)
![Jawan Prevue In PHOTOS](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-07-2023/18959165_7.png)
जवान का प्रीव्यू में शाहरुख खान पहली बार ऐसे अवतार में नजर आ रहे हैं. शाहरुख ने जवान में अपने नए-नए अवतार से हिलाकर रख दिया है, लेकिन अभी तक इस प्रीव्यू के देखने के बाद भी पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर फिल्म स्टोरी क्या है. बस शाहरुख खान बोलते दिख रहे हैं जब में विलेन बनता हूं तो मेरे आगे कोई हीरो नहीं टिक पाता है.
![Jawan Prevue In PHOTOS](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-07-2023/18959165_5.png)
![Jawan Prevue In PHOTOS](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-07-2023/18959165_11.png)
![Jawan Prevue In PHOTOS](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-07-2023/18959165_10.png)
वाकई में शाहरुख खान का जवान से जरूर धमाका कर दिखाएंगे, हो सकता है कि फिल्म जवान पठान को भी रिकॉर्ड तोड़ डाले. वहीं, फिल्म में नयनतारा, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.
![Jawan Prevue In PHOTOS](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-07-2023/18959165_3.png)
![Jawan Prevue In PHOTOS](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-07-2023/18959165_4.png)
![Jawan Prevue In PHOTOS](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-07-2023/18959165_6.png)
दीपिका पादुकोण को एक देसी गर्ल में देखा जा रहा है. सान्या मल्होत्रा और नयनतारा एक ऑफिसर के किरदार में दिख रही हैं. वहीं, विजय सेतुपति फिल्म में विलेन के किरदार में कहर ढाहते दिख रहे हैं.
![Jawan Prevue In PHOTOS](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-07-2023/18959165_1.png)
![Jawan Prevue In PHOTOS](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-07-2023/18959165_2.png)
कब रिलीज होगी फिल्म ?
बता दें, फिल्म रिलीज की गिनती काउंट डाउन शुरू हो चुका है, लेकिन प्रीव्यू देखने के बाद आपके लिए फिल्म की रिलीज का इंतजार करना मुश्किल हो जाएगा. फिल्म आगामी 7 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर वीडियो में देखें जवान का प्रीव्यू