ETV Bharat / entertainment

SRK की 'जवान' और 'पठान' बनी मोस्ट पॉपुलर इंडियन फिल्म, डायरेक्टर्स एटली-सिद्धार्थ ने ऐसे किया धन्यवाद - पठान डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद

IMDb Most Popular Indian Movie: जवान डायरेक्टर एटली और पठान को डायरेक्ट करने वाले सिद्धार्थ आनंद को IMDb (इंडियन मूवी डेटाबेस) की ओर से मोस्ट पॉपुलर इंडियन फिल्म (थियेट्रिकल) अवॉर्ड मिला है. दोनों डायरेक्टर्स ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर IMDb का शुक्रिया अदा किया है. देखें तस्वीरें...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 6, 2023, 3:48 PM IST

हैदराबाद: एटली की निर्देशित फिल्म जवान ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्कटर रही है. इतना ही नहीं फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दर्शकों से बहुत प्यार मिला है. वहीं, शाहारुख खान की इस साल की पहली फिल्म पठान को भी दर्शकों और फैंस ने बहुत प्यार दिया है.. दोनों फिल्मों की लोकप्रियता को देखते हुए डायरोक्टर एटली और पठान डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद को IMDb की ओर से सम्मानित किया गया है. इस सम्मान के बाद दोनों डायरेक्टर्स ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए IMDb को धन्यवाद कहा है.

एटली ने आज, 6 दिसंबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में उनकी पत्नी कृष्णा प्रिया भी उनके साथ नजर आ रही हैं. तस्वीरों को साझा करते हुए जवान डायरेक्टर ने एक लंबा नोट के साथ लिखा है, 'जवान एक इमोशनल एक्शन एंटरनेटनर फिल्म है जो एक ऐसे व्यक्ति की गहरी भावनात्मक दुविधा को जटिल रूप से चित्रित करती है जो सामाजिक अन्याय को सुधारने के लिए दृढ़ संकल्पित है.'

एटली ने लिखा है, 'यह फिल्म हमारे दिलों में अहम जगह रखती है. दुनिया भर के दर्शकों से इसे प्यार जबरदस्त मिला है. मेरे शुरुआती सालों के दौरान विश्व सिनेमा के बारे मेरा ज्ञान और सराहना आईएमडीबी की वजह से बढ़ा है. IMDb द्वारा सम्मानित होना वास्तव में मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है. मैं इस उपलब्धि को संभव बनाने में उनके अमूल्य योगदान के लिए शाहरुख खान सर, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, मेरी पत्नी, मेरी टीम और सम्मानित दर्शकों के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं. मेरी हार्दिक सराहना आपमें से प्रत्येक के प्रति है.एटली- 'जवान' के को-राइटर और डायरेक्टर, 2023 की नबंर 1 IMDb मोस्ट पॉपुलर इंडियन फिल्म (थियेट्रिकल).'

पहली और दूसरी तस्वीर में एटली को ब्लैक आउटफिट में आईएमडीबी अवॉर्ड के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. जबकि आखिरी तस्वीर में एटली के साथ उनकी ब्यूटीफुल वाइट कृष्णा भी पाउच देते हुए पोज दिया है. कपल के साथ उनका पेट भी है.

'पठान' आईएमडीबी की दूसरी मोस्ट पॉपुलर इंडियन फिल्म
शाहरुख खान की इस साल की पहली फिल्म 'पठान' आईएमडीबी की दूसरी मोस्ट पॉपुलर इंडियन फिल्म (थियेट्रिकल) बनकर उभरी है. आईएमडीबी ने फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद को भी मोस्ट पॉपुलर इंडियन फिल्म (थियेट्रिकल) अवॉर्ड से सम्मानित किया है. इस खास पल को पठान डायरेक्टर ने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए आईएमडीबी का धन्यवाद किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, सिद्धार्थ आनंद, पठान के निर्देशक, IMDb की 2023 की दूसरी सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्म (थियेट्रिकल). चार साल के अंतराल के बाद दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ फिल्मों में शाहरुख की वापसी. भारत को बचाने के लिए एक भारतीय गुप्त एजेंट की लड़ाई के बारे में है। एक घातक वायरस से.'

यह भी पढ़ें:

'पठान-जवान' की सक्सेस के बाद 'किंग खान' बनें 2023 के मोस्ट पॉपुलर स्टार्स, टॉप 10 में शामिल हैं इन सेलेब्स का भी नाम

हैदराबाद: एटली की निर्देशित फिल्म जवान ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्कटर रही है. इतना ही नहीं फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दर्शकों से बहुत प्यार मिला है. वहीं, शाहारुख खान की इस साल की पहली फिल्म पठान को भी दर्शकों और फैंस ने बहुत प्यार दिया है.. दोनों फिल्मों की लोकप्रियता को देखते हुए डायरोक्टर एटली और पठान डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद को IMDb की ओर से सम्मानित किया गया है. इस सम्मान के बाद दोनों डायरेक्टर्स ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए IMDb को धन्यवाद कहा है.

एटली ने आज, 6 दिसंबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में उनकी पत्नी कृष्णा प्रिया भी उनके साथ नजर आ रही हैं. तस्वीरों को साझा करते हुए जवान डायरेक्टर ने एक लंबा नोट के साथ लिखा है, 'जवान एक इमोशनल एक्शन एंटरनेटनर फिल्म है जो एक ऐसे व्यक्ति की गहरी भावनात्मक दुविधा को जटिल रूप से चित्रित करती है जो सामाजिक अन्याय को सुधारने के लिए दृढ़ संकल्पित है.'

एटली ने लिखा है, 'यह फिल्म हमारे दिलों में अहम जगह रखती है. दुनिया भर के दर्शकों से इसे प्यार जबरदस्त मिला है. मेरे शुरुआती सालों के दौरान विश्व सिनेमा के बारे मेरा ज्ञान और सराहना आईएमडीबी की वजह से बढ़ा है. IMDb द्वारा सम्मानित होना वास्तव में मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है. मैं इस उपलब्धि को संभव बनाने में उनके अमूल्य योगदान के लिए शाहरुख खान सर, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, मेरी पत्नी, मेरी टीम और सम्मानित दर्शकों के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं. मेरी हार्दिक सराहना आपमें से प्रत्येक के प्रति है.एटली- 'जवान' के को-राइटर और डायरेक्टर, 2023 की नबंर 1 IMDb मोस्ट पॉपुलर इंडियन फिल्म (थियेट्रिकल).'

पहली और दूसरी तस्वीर में एटली को ब्लैक आउटफिट में आईएमडीबी अवॉर्ड के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. जबकि आखिरी तस्वीर में एटली के साथ उनकी ब्यूटीफुल वाइट कृष्णा भी पाउच देते हुए पोज दिया है. कपल के साथ उनका पेट भी है.

'पठान' आईएमडीबी की दूसरी मोस्ट पॉपुलर इंडियन फिल्म
शाहरुख खान की इस साल की पहली फिल्म 'पठान' आईएमडीबी की दूसरी मोस्ट पॉपुलर इंडियन फिल्म (थियेट्रिकल) बनकर उभरी है. आईएमडीबी ने फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद को भी मोस्ट पॉपुलर इंडियन फिल्म (थियेट्रिकल) अवॉर्ड से सम्मानित किया है. इस खास पल को पठान डायरेक्टर ने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए आईएमडीबी का धन्यवाद किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, सिद्धार्थ आनंद, पठान के निर्देशक, IMDb की 2023 की दूसरी सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्म (थियेट्रिकल). चार साल के अंतराल के बाद दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ फिल्मों में शाहरुख की वापसी. भारत को बचाने के लिए एक भारतीय गुप्त एजेंट की लड़ाई के बारे में है। एक घातक वायरस से.'

यह भी पढ़ें:

'पठान-जवान' की सक्सेस के बाद 'किंग खान' बनें 2023 के मोस्ट पॉपुलर स्टार्स, टॉप 10 में शामिल हैं इन सेलेब्स का भी नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.