मुंबई: शाहरुख खान की 'जवान' रिलीज होने में चंद दिन ही बचे हैं. फिल्म 7 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज होने के लिए तैयार है. किंग खान की आगामी फिल्म का क्रेज ना केवल देश में बल्कि विदेशों में भी साफ देखा जा रहा है. रिलीज से पहले मेकर्स 'जवान' का एल्बम 30 अगस्त को चेन्नई में लॉन्च करेंगे. एटली की निर्देशित फिल्म 'जवान' एक कॉमर्सियल एंटरटेनर हैं, जो दुनिया भर में हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.
'जवान' का ऑडियो लॉन्च 30 अगस्त को चेन्नई के साई राम इंजीनियरिंग कॉलेज में होगा . लॉन्च के लिए फिल्म के कलाकार और क्रू चेन्नई के साई इंजीनियर कॉलेज में मौजूद रहेंगे. अतीत में, कई तमिल फिल्मों के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम कॉलेज में हुए हैं. यह कार्यक्रम कॉलेज के छात्रों, फैन क्लब के सदस्यों और प्रेस के साथ-साथ दोपहर 3 बजे शुरू होगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लॉन्च इवेंट के लिए शाहरुख खान मुंबई से चेन्नई के लिए उड़ान भरेंगे. उन्होंने शहर के एक आलीशान स्टूडियो में फिल्म की शूटिंग की और अब वह यहां वापस आकर फिल्म का प्रमोशन करेंगे. शाहरुख के अलावा निर्देशक एटली, विजय सेतुपति और बाकी कलाकार और क्रू वहां मौजूद रहेंगे.
खबर है कि टॉलीवुड एक्ट्रेस नयनतारा भी चेन्नई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हो सकती हैं. बता दें कि नयनतारा ने आगामी फिल्म के प्रमोशन के लिए किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा न लेने का फैसला किया है. यह उनके एग्रीमेंट की शर्तों में से एक है. अगर नयनतारा ऑडियो लॉन्च में शामिल होती है तो यह लॉन्चिंग इवेंट के लिए बुस्ट का काम करेगा. फिलहाल यह फिल्म 7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें: Not Ramaiya Vastavaiya Song OUT: 'जवान' का तीसरा गाना रिलीज, साउथ लेडी नयनतारा संग झूमकर नाचे 'किंग खान'