ETV Bharat / entertainment

Jawan Advance Booking : इन सिलेक्टेड थिएटर्स में 15 मिनट में बुक हुईं 'जवान' की सारी ए़डवांस टिकट, विंडो पर हुई नोटों की बारिश

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 31, 2023, 3:12 PM IST

Jawan Advance Booking : मुंबई के इन सिलेक्टेड थिएटर्स में जवान की एडवांस टिकट तुरंत बिक गई हैं और एक टिकट का दाम 2000 रुपये तक गया है.

Jawan Advance Booking
जवान की एडवांस टिकट

हैदराबाद : शाहरुख खान ने सोच लिया है कि साल 2023 का बॉलीवुड उनके नाम से जाना जाएगा. जी हां, मौजूदा साल में फिल्म पठान से धमाका करने के बाद अब किंग खान फिल्म जवान से गदर मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं, आज 31 अगस्त को रिलीज हुए जवान के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी है. चारों ओर शाहरुख खान के ट्रेलर का शोर है और बादशाह के फैंस ने एलान कर दिया है कि फिल्म जवान थिएटर में भूचाल लाकर रहेगी. अब फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

जवान की एडवांस बुकिंग के लिए BookMyShow समेत कई एप्स पर जा सकते हैं. वहीं, पीवीआर आइकॉन (लोअर पेरल), पीवीआर ल्यूक्स और पीवीआर इन्फिनिटी के लिए टिकटें बुक हो रही हैं. कहा जा रहा है इन थिएटर्स में पहले ही टिकटें बुक हो चुकी हैं. यहां फिल्म जवान को हिंदी, तमिल, तेलुगू में देखा जा सकता है.

वहीं, BookMyShow पर टिकटों की बुकिंग का आंकड़ा 4 लाख के पास पहुंच चुका है. जवान की टिकट का प्राइज 250 रुपये से शुरू होकर तकरीबन 2000 रुपये तक का बिक रहा है.

सैकनिल्क के अनुसार, अमेरिका में 10430 टिकटें बुक हो चुकी हैं. कहा जा रहा है कि जवान को अमेरिका में पठान से भी बड़ी ओपनिंग मिलने वाली है. वहीं, अमेरिका के अलावा जवान की एडवांस टिकटों की बुकिंग जर्मनी, यूएई और ऑस्ट्रेलिया में भी धड़ल्ले से हो रही है.

वहीं, घरेलू थिएटर्स में भी जवान का तगड़ा क्रेज देखा जा रहा है. बेंगलुरू, चैन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और दिल्ली में अभी जवान की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है. वहीं, बीती 27 अगस्त को मुंबई के कुछ खास थिएटर्स में फिल्म की एडवांस टिकट बुक हुई है. यहां 15 मिनट में ही सभी टिकटें बुक हो गईं और 1100 रुपये का हाइएस्ट टिकट सेल किया गया है.

ये भी पढे़ं : Jawan Trailer Review on X : लंबे इंतजार के बाद रिलीज हुए 'जवान' का ट्रेलर देख फैंस के उड़े होश, फैन बोला- ट्रेलर ऑफ द सेंचुरी

हैदराबाद : शाहरुख खान ने सोच लिया है कि साल 2023 का बॉलीवुड उनके नाम से जाना जाएगा. जी हां, मौजूदा साल में फिल्म पठान से धमाका करने के बाद अब किंग खान फिल्म जवान से गदर मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं, आज 31 अगस्त को रिलीज हुए जवान के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी है. चारों ओर शाहरुख खान के ट्रेलर का शोर है और बादशाह के फैंस ने एलान कर दिया है कि फिल्म जवान थिएटर में भूचाल लाकर रहेगी. अब फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

जवान की एडवांस बुकिंग के लिए BookMyShow समेत कई एप्स पर जा सकते हैं. वहीं, पीवीआर आइकॉन (लोअर पेरल), पीवीआर ल्यूक्स और पीवीआर इन्फिनिटी के लिए टिकटें बुक हो रही हैं. कहा जा रहा है इन थिएटर्स में पहले ही टिकटें बुक हो चुकी हैं. यहां फिल्म जवान को हिंदी, तमिल, तेलुगू में देखा जा सकता है.

वहीं, BookMyShow पर टिकटों की बुकिंग का आंकड़ा 4 लाख के पास पहुंच चुका है. जवान की टिकट का प्राइज 250 रुपये से शुरू होकर तकरीबन 2000 रुपये तक का बिक रहा है.

सैकनिल्क के अनुसार, अमेरिका में 10430 टिकटें बुक हो चुकी हैं. कहा जा रहा है कि जवान को अमेरिका में पठान से भी बड़ी ओपनिंग मिलने वाली है. वहीं, अमेरिका के अलावा जवान की एडवांस टिकटों की बुकिंग जर्मनी, यूएई और ऑस्ट्रेलिया में भी धड़ल्ले से हो रही है.

वहीं, घरेलू थिएटर्स में भी जवान का तगड़ा क्रेज देखा जा रहा है. बेंगलुरू, चैन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और दिल्ली में अभी जवान की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है. वहीं, बीती 27 अगस्त को मुंबई के कुछ खास थिएटर्स में फिल्म की एडवांस टिकट बुक हुई है. यहां 15 मिनट में ही सभी टिकटें बुक हो गईं और 1100 रुपये का हाइएस्ट टिकट सेल किया गया है.

ये भी पढे़ं : Jawan Trailer Review on X : लंबे इंतजार के बाद रिलीज हुए 'जवान' का ट्रेलर देख फैंस के उड़े होश, फैन बोला- ट्रेलर ऑफ द सेंचुरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.