हैदराबाद : 'अहई सिया हे जंगी डेलामु नाकोन खुन'.. 'नौएतु रफ्ति कुजा मनम शू मजनूं'...... नहीं समझे.. ये है टॉप वायरल सॉन्ग 'जमाल कुडू' का पहला अंतरा. इस खास स्टोरी में बता रहे हैं सोशल मीडिया पर छाया रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल का वायरल सॉन्ग जमाल कुडू, जिस गाने पर फिल्म एनिमल में 3 घंटे बाद बतौर विलेन अबरार हक बॉबी देओल की एंट्री होती है. नॉर्थ इंडिया में हो रहीं शादियों में भी यह गाना जमकर बजाया जा रहा है. जमाल कुडू के बोल भले ही समझ ना आ रहे हो, लेकिन वाइब तो पूरी मिल रही हैं, लेकिन आप अगर इस गाने की हिस्ट्री जानना चाहते हैं..वो सब नीचे लिखी हुई है. जब कोई आपसे इस गाने का मतलब... बिना मतलब पूछने लगे तो बता देना.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पहली बार कब और किसने गाया सॉन्ग जमाल कुडू
साल 1950 के दशक में इस गाने को खाराजेमी गर्ल्स हाई स्कूल के शिराजी बैंड ने गाया था. इसके बाद यह ईरानी में शादियों में बजाया जाने लगा. कहा जाता है कि इस गाने को इसी नाम से एक ईरानी कवि बिजन समंदर की कविता से लिया गया था. इस गाने से इंस्पायर्ड फिल्म एनिमल के म्यूजिक डायरेक्टर हर्षवर्धन रामेश्वर ने इसे शानदार ढंग से फिल्म में पेश किया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
क्या है जमाल कुडू सॉन्ग के बोल?
अहई सिया हे जंगी डेलामु नाकोन खुन
नौएतु रफ्ति कुजा मनम शू मजनूं
जमाल जमालक जमालू जमाल कुडू
जमाल जमालक जमालू जमाल कुडू
डेल तुमाख्तेकी सिनेह, ओयै अरोम निमी शिनेह
हल याओसा हलेल याओसा, खोस त्वाहाओ निमी खोसा
ओयै मार मार साइन, बेलार्जुन बेलार्जुन बेलार्जुन
कोरटेये शमार्तक, बेशरखुन बेस्कारखुन बेस्कारखुन
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
हिंदी में क्या है गाने के बोल का मतलब ?
ओ काली-काली आंखों वाली...सितम ना ढा दिल पर
तुमने जो मुझको छोड़ा, मजनू सा भटकता हूं दर-दर
हर सांस में मेरी तेरा ही नाम, मेरी धड़कन में है तू
चल छोड़, अपने नूर से खिला दुनिया, खूब चमक-चमक तू
दिल हो गया आंखों में कैद.. कब तक यू हीं धड़केगा
हूं बैचेन..ना है सुकून.. ना कुछ भी यह चाहेगा
मुझे ना चाहिए कुछ...बस एक जरूरी तू
अब इंतजार तेरा, याद आर बस तेरा ही जुनून
जमाल जमालक जमालू जमाल कुडू....