हैदराबाद: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' रिलीज होने के बाद से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. यह फिल्म 10 अगस्त को रिलीज हुई थी और अपने ओपनिंग डे पर 50 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई की. नेल्सन दिलीप कुमार की निर्देशित इस फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में सुपरस्टार ने अपने एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं. फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस और दर्शकों की भारी भीड़ सिनेमाघरों में पहुंच रही हैं. इसी बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी 70 मिमी स्क्रीन पर 'जेलर' देखी.
-
Kerala CM Pinarayi Vijayan & Family at @_PVRCinemas Lulu to watch #Jailer 💥💥💥pic.twitter.com/r2hJnGAcY2
— Southwood (@Southwoodoffl) August 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Kerala CM Pinarayi Vijayan & Family at @_PVRCinemas Lulu to watch #Jailer 💥💥💥pic.twitter.com/r2hJnGAcY2
— Southwood (@Southwoodoffl) August 12, 2023Kerala CM Pinarayi Vijayan & Family at @_PVRCinemas Lulu to watch #Jailer 💥💥💥pic.twitter.com/r2hJnGAcY2
— Southwood (@Southwoodoffl) August 12, 2023
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का मल्टीप्लेक्स में घूमने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्लिप में केरल के सीएम पिनाराई विजयन कड़ी सुरक्षा के बीच फैमिली संग सुपरस्टार रजनीकांत की 'जेलर' देखने जा रहे हैं. वायरल वीडियो के मुताबिक, सीएम ने यह फिल्म लुलु मॉल के पीवीआर सिनेमा हॉल में देखी हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
रजनीकांत की जेलर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जेलर ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में कुल लगभग 109 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही हैं. तमिल फिल्म को हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में डब किया गया है.