ETV Bharat / entertainment

Watch: पेरिस में गूंजा 'Jai Ho', गाना सुन मनमुग्ध हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पीएम मोदी - पेरिस में पीएम मोदी नरेंद्र मोदी

पेरिस (फ्रांस) से राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों राजनेताओं को 'स्लमडॉग मिलियनेयर' (2008) का पॉपुलर गाना 'जय हो' सुनते हुए देखा जा सकता हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और पीएम नरेंद्र मोदी के लेटेस्ट वीडियो पर

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 11:44 AM IST

Updated : Jul 16, 2023, 12:34 PM IST

पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 14 जुलाई को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पेरिस (फ्रांस) में डिनर पार्टी होस्ट की, जिसमें तीन बार के ग्रैमी विजेता संगीतकार रिकी केज, बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन जैसे जानी-मानी हस्तियां शिरकत की. इस डिनर पार्टी में पीएम मोदी के लिए फ्रांस के कलाकारों ने एआर रहमान का लोकप्रिय देशभक्ति गाना 'जय हो' गाया. बताया जा रहा है कि कलाकारों ने यह गाना पीएम मोदी के लिए दो बार गाया. फिलहाल पीएम मोदी अपने देश लौट आए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी के लिए एक प्राइवेट डिनर पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पीएम मोदी को डिनर डेबल पर एक साथ बैठे हुए देखा जा सकता है. इस दौरान फ्रांस के कलाकारों ने पीएम मोदी के लिए 'स्लमडॉग मिलियनेयर' (2008) का पॉपुलर सॉन्ग 'जय हो' गाया. इस गाने को सुनकर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पीएम मोदी मनमुग्ध होते दिखें.

बता दें कि पीएम मोदी 13 जुलाई को दो दिवसीय दौरे के लिए फांस पहुंचे थे. यहां पीएम मोदी को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके बाद पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं. इस दौरान पीएम मोदी को भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना की भागीदारी की एक झलक दिखाई गई. वहीं, 14 जुलाई को फ्रांस के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के लिए एक प्राइवेट डिनर पार्टी होस्ट की, जिसमें बॉलीवुड गानों की प्रस्तुति दी गई.

यह भी पढ़ें:

पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 14 जुलाई को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पेरिस (फ्रांस) में डिनर पार्टी होस्ट की, जिसमें तीन बार के ग्रैमी विजेता संगीतकार रिकी केज, बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन जैसे जानी-मानी हस्तियां शिरकत की. इस डिनर पार्टी में पीएम मोदी के लिए फ्रांस के कलाकारों ने एआर रहमान का लोकप्रिय देशभक्ति गाना 'जय हो' गाया. बताया जा रहा है कि कलाकारों ने यह गाना पीएम मोदी के लिए दो बार गाया. फिलहाल पीएम मोदी अपने देश लौट आए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी के लिए एक प्राइवेट डिनर पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पीएम मोदी को डिनर डेबल पर एक साथ बैठे हुए देखा जा सकता है. इस दौरान फ्रांस के कलाकारों ने पीएम मोदी के लिए 'स्लमडॉग मिलियनेयर' (2008) का पॉपुलर सॉन्ग 'जय हो' गाया. इस गाने को सुनकर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पीएम मोदी मनमुग्ध होते दिखें.

बता दें कि पीएम मोदी 13 जुलाई को दो दिवसीय दौरे के लिए फांस पहुंचे थे. यहां पीएम मोदी को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके बाद पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं. इस दौरान पीएम मोदी को भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना की भागीदारी की एक झलक दिखाई गई. वहीं, 14 जुलाई को फ्रांस के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के लिए एक प्राइवेट डिनर पार्टी होस्ट की, जिसमें बॉलीवुड गानों की प्रस्तुति दी गई.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 16, 2023, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.